Entertainment Top 5 News 10 April: रविवार को एंटरटेनमेंट में कुछ खास खबरों ने सुर्खियां बटोरीं. मिस इंडिया 2023 का खिताब राजस्थान की नंदिनी के सिर सजा तो वहीं स्वरा भास्कर ने अतीक अहमद की हत्या के बाद सरकार पर निशाना साधा है. तो चलिए आज दिनभर एंटरटेनमेंट में क्या रहा खास, उसपर एक नजर डालते हैं.


राजस्थान की नंदिनी बनीं मिस इंडिया 2023
राजस्थान की खूबसूरत मल्लिका नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) को मिस इंडिया 2023 को ताज पहनाया गया. नंदिनी गुप्ता ने अपने कॉन्फिडेंट और खूबसूरती से जहां मिस इंडिया का खिताब जीता है, वहीं श्रेया पूंजा और स्ट्रैल थौनाओजम लुवांग फर्स्ट व सेकेंड रनर-अप बनीं. यहां पढ़ें पूरी खबर...


प्रियंका चोपड़ा ने बेटी प्रॉपर्टी
प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई में अपनी एक प्रॉपर्टी बेची दी है, जिसके बदले उन्हें करोड़ों रुपये मिले हैं. हालांकि, प्रियंका की तरफ से उनकी मां मधु चोपड़ा ने ये डील फाइनल की है. यहां पढ़ें पूरी खबर...


स्वरा भास्कर ने सरकार पर बोला हमला
गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. सभी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में हैं. इसी के बाद से कई विपक्षी नेता सरकार पर निशाना साध रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी सरकार पर हमला बोला है और इस हत्या की निंदा की है. यहां पढ़ें पूरी खबर...


शंकुतलम का दूसरे दिन का कलेक्शन
सामंथा की तेलुगू फिल्म ‘शाकुंतलम’ को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी, लेकिन ऐसा होता हुआ दिख नहीं रहा. फिल्म की ओपनिंग ज्यादा खास नहीं रही, लेकिन दूसरे दिन के कलेक्शन ने मेकर्स के अरमानों पर पानी फेर दिया. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शाकुंतलम ने शनिवार को 1.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. जबकि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 5 करोड़ रुपये कमाए थे. यहां पढ़ें पूरी खबर...


सालों तक मानसिक बीमारी से जुझे हनी सिंह का झलका दर्द
हनी सिंह सालों तक मानसिक बीमारी से जुझने के बाद अपने काम पर वापस लौटे हैं. उनका तीसरा एल्बम भी रिलीज होने के लिए तैयार है. अब पिंकविला से बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि कैसे खतरनाक मानसिक बीमारी से वो आजाद हुए और इस दौरान उन्हें क्या-क्या सहना पड़ा. यहां पढ़ें पूरी खबर...