Entertainment News Highlights: सैयारा' का बॉक्स ऑफिस पर तूफान जारी, छठे दिन भी की छप्पर फाड़ कमाई
Entertainment News in Hindi Highlights: एंटरटेनमेंट जगत में हर दिन कुछ नया होता रहता है. टीवी से लेकर बॉलीवुड और टॉलीवुड तक की सभी खबरों को जानने के लिए यहां हमारे साथ बने रहिए.
निशा शर्माLast Updated: 24 Jul 2025 02:59 PM
बैकग्राउंड
बॉलीवुड की एक्ट्रेस रहीं तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं.भारत में MeToo आंदोलन की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने बीते दिन रोते हुए अपना...More
बॉलीवुड की एक्ट्रेस रहीं तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं.भारत में MeToo आंदोलन की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने बीते दिन रोते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया और दावा किया कि उन्हें अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने पुलिस में भी इस मामले की शिकायत की है. वहीं अब एक्ट्रेस ने बीपी न्यूज पर कई बड़े खुलासे किए हैं और नाना पाटेकर पर फिर से गंभीर आरोप लगाए हैं. तनुश्री ने कहा घर पर ही किए जा रहे अत्याचारबीते दिन उन्होंने रोते-बिलखते हुए एक वीडियो शेयर की थी और कहा था कि उन्हें घर पर भी अत्याचार झेलने पड़ रहे हैं. उन्होंने वीडियो में कहा, "दोस्तों, मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है. मैंने अभी पुलिस को फ़ोन किया. मैं घबरा गई और पुलिस को फ़ोन किया. पुलिस आई. उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन आकर शिकायत दर्ज कराने को कहा. मैं शायद कल या परसों जाऊंगी. मेरी तबियत ठीक नहीं है."तनुश्री ने आगे कहा था, “ पिछले 4-5 सालों में मुझे इतना परेशान किया गया है कि मेरी सेहत बिगड़ गई है. मैं कोई काम नहीं कर पा रही हूं. मेरा घर बिखरा पड़ा है. मैं नौकरानियां भी नहीं रख सकती क्योंकि उन्होंने मेरे घर में मेड्स प्लांट की गई हैं. और मेड्स के घर आकर चोरी करने और तरह-तरह की हरकतें करने का मेरा अनुभव बहुत बुरा रहा है. मुझे ही अपना सारा काम खुद करना पड़ता है. लोग मेरे दरवाज़े के बाहर आते हैं. मुझे अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है. प्लीज़ कोई मेरी मदद करो."तनुश्री ने मदद की लगाई गुहारतनुश्री ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं इस उत्पीड़न से तंग आ चुकी हूं!! यह 2018 से चल रहा है मी टू. आज तंग आकर मैंने पुलिस को फ़ोन किया. प्लीज़ कोई मेरी मदद करो! इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कुछ करो."एबीपी न्यूज पर किए कईं खुलासेवहीं तनुश्री ने आद एबीपी न्यूज पर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा, " आज के दिन मेरे साथ कुछ हो जाता है, मेरी मौत हो जाती है तो...दूसरे किसी का नाम नहीं लेना चाहती हूं नाना पाटेकर के अलावा किसी का नाम लेना नहीं चाहती हूं. उन्होंने आगे कहा, " दूसरी हिरोइनों जैसे काम करती हैं, मुझे वो सब नहीं करना है. मुझे हीरो के फार्म हाउस में नहीं जाना है. मुझे चीप रिएलिटी शो में नहीं जाना है." ये भी पढ़ें:-पीक पर छोड़ी एक्टिंग, विपश्यना की और फिर नाना पाटेकर पर केस किया, अब कहां हैं तनुश्री दत्ता
Saiyaara Box Office: सैयारा ने 7वें दिन अब तक कितना कर लिया कलेक्शन
सैयारा ने रिलीज के 6 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई की है. वहीं फिल्म के 7वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो इसने दोपहर 3 बजे तक 4.46 करोड़ की कमाई कर ली है. रात तक आंकड़ों में और इजाफा होगा. बता दें कि फाइनल आंकड़े सात 10.30 बजे के बाद ही अपडेट होंगे.
Saiyaara Box Office: सैयारा अब तक तोड़ चुकी है कई फिल्मों के रिकॉर्ड
सैयारा ने वाकई अपनी दमदार परफॉर्मेंस से कमाल कर दिखाया है. इस फिल्म ने रिलीज के महज 6 दिन में साल 2025 की कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है. इनमें स्काई फोर्स, सिकंदर, जाट, भूल चूक माफ और द डिप्लोमैट शामिल हैं.
Saiyaara Box Office: सैयारा 150 करोड़ क्लब में हुई शामिल
अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वीकडेज में भी इसके शोज हाउसफुल जा रहे हैं. इसी के साथ ये ताबड़तोड़ नोट छापने की मशीन बन चुकी है. रिलीज के छठे दिन इसने 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया.
Saiyaara Box Office: छठे दिन सैयारा बनी पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया हुआ है. ये फिल्म नॉन हॉलीडेज पर भी धुआंधार कमाई कर रही है. रिलीज के 6 दिन भी इसने कमाल कर दिया. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक सैयारा ने 6ठे दिन बुधवार को 21 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ इसका 6 दिनों का कुल कलेक्शन 153.25 करोड़ रुपये हो गया है.
मध्य प्रदेश के बाद अब फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' देश की राजधानी दिल्ली में भी टैक्स फ्री हो गई है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खुद एक्स पर पोस्ट करते हुए अनुपम खेर की फिल्म के टैक्स फ्री होने की जानकारी दी है. उन्होंने 'तन्वी द ग्रेट' की तारीफ भी की है.
सलमान खान इन दिनों 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इस बीच उन्हें नए लुक में स्पॉट किया गया. बालों में हेयरबैंड और मूछों के साथ उन्हें अपनी कार में बैठे देखा गया.
Saiyaara Box Office: 'सैयारा' ने छठे दिन भी कमाए खूब नोट
अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' वीक डेज में भी जमकर कलेक्शन कर रही है. छठे दिन भी फिल्म रात 8 बजे तक 14.63 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. अब फिल्म ने भारत में कुल 146.88 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
Tanushree Dutta Updates: तनुश्री ने नाना पाटेकर पर लगाए थे ये आरोप
2018 में मी टू मूवमेंट के दौरान तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस ने कहा था कि 2008 की फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ गलत बर्ताव किया था. हालांकि तब कोर्ट ने इस मामले में नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी थी.
Tanushree Dutta Updates: तनुश्री दत्ता के घर कौन गया था? पुलिस का खुलासा
ओशीवारा पुलिस ने एबीपी न्यूज को बताया कि कल (22 जुलाई को) तनुश्री दत्ता ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल किया था. जो व्यक्ति उनके घर गया था वो एक डिलीवरी बॉय था, ये बात वीडियो से सामने आई है. कल कंट्रोल रूम में कॉल आने के बाद पुलिस की एक टीम तनुश्री दत्ता के घर गई थी, और ये पूछा गया था कि क्या कोई शिकायत है? लेकिन तनुश्री ने तुरंत शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया था.
Tanushree Dutta Controversy: तनुश्री दत्ता ने दर्ज नहीं कराई शिकायत- पुलिस
तनुश्री दत्ता ने एक वीडियो में रोते हुए कहा था कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें परेशान किया जा रहा है. हालांकि ओशिवारा पुलिस ने बताया है कि तनुश्री दत्ता की ओर से अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. अगर वो शिकायत दर्ज कराने आती हैं तो शिकायत ली जाएगी.
Tanushree Dutta Live Updates: ट्रोलर को एक्ट्रेस का करारा जवाब
तनुश्री दत्ता के रोने वाले वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया- 'मैं तनुश्री मैम का फैन हूं, लेकिन इस बार मुझे लगता है कि वो लाइमलाइट में आना चाहती हैं. हो सकता है मैं गलत हूं, लेकिन ऐसा ही लगता है. माफ करना अगर मेरी बातों से आपको ठेस पहुची हो मैम, लेकिन आपका वीडियो देखने के बाद मुझे यही महसूस हुआ.' इस पर तनुश्री ने रिप्लाई किया- 'सच में?? आपकी प्रोफाइल देखी, आज ही बनाया इंस्टा अकाउंट, ये कमेंट पोस्ट करने के लिए.'
Entertainment News Live: तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में 'आशिक बनाया आपने से फिल्मों में की थी एंट्री
मिस इंडिया रह चुकीं तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में 'आशिक बनाया आपने से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्में वे इमरान हाशमी के साथ नजर आई थीं. उनकी फिल्मों की लिस्ट में 'भागम भाग' 'ढोल' '36 चाइना टाउन', 'रकीब', 'रिस्क', 'गुड बॉय बैड बॉय', 'रामा द सेवियर', 'सास बहू और सेंसेक्स', 'रोक' और 'अपार्टमेंट' जैसी फिल्में शामिल हैं.
Entertainment News Live: उपसभापति नीलम गोर्हे ने तनुश्री दत्ता की वीडियो पर दिया रिएक्शन
वहीं तनुश्री दत्ता की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे ने तनुश्री दत्ता के वायरल वीडियो पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा का मामला बेहद गंभीर है और देश के कई हिस्सों में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, कहीं महिलाओं को कुकर में पकाया जा रहा है. सिर्फ वीडियो देखकर इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, पुलिस इस पर निश्चित ही स्वतः संज्ञान लेगी. हमारे पास इस संबंध में कानून हैं, महाराष्ट्र में फैमिली कोर्ट भी मौजूद है. मैं राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) से अपील करूंगी कि वे इस वीडियो की जांच करें और तनुश्री दत्ता को राहत दें. मैं राज्य महिला आयोग से भी इस विषय पर बात करूंगी.
Entertainment News Live: ‘सुशांत के साथ जो हुआ, वही मेरे साथ हो रहा है'
तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा, 'नाना पाटेकर इन सबमें शामिल है. और उनके साथ बॉलीवुड माफिया, गिरोह भी इसमें शामिल है. हम सबको पता है कि सुशांत सिंह के साथ क्या हुआ था. उनके करीबी लोगों को हटाया गया था. ऐसा ही मेरे साथ भी हो रहा है. वो अकेला ऑपरेट नहीं कर रहा है.'
Entertainment News Live: तनश्री दत्ता ने कहा पांच साल बहुत झेला
तनुश्री दत्ता ने एबीपी न्यूज पर अपनी बीते दिन कि रोते हुए वीडियो शेयर करने को लेकर कहा, " कल जाउंगी पुलिस स्टेशन और बातें करुंगी कि क्या करना है. जो वीडियो देखा है वो मेरी फर्स्टेशन है. पांच साल से मैंने बहुत कुछ झेला है. मुझसे अब झेला नहीं जा रहा है. मुझे कल रोना आ गया.