Entertainment News Live Updates: ऑस्कर नॉमिनेशन में RRR पर टिकी सभी की निगाहें, शाहरुख खान की 'पठान' का फैंस में जबरदस्त क्रेज
Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां आएं. एंटरटेनमेंट जगत की हर खबर और सेलेब्स से जुड़ी पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहे.
ABP Live Last Updated: 24 Jan 2023 02:57 PM
बैकग्राउंड
Entertainment News Live Updates: 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स 2022 पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं. इस बार ऑस्कर जैसे रेप्यूटेड अवॉर्ड्स के लिए भारत से एसएस राजामौली की आरआरआर...More
Entertainment News Live Updates: 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स 2022 पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं. इस बार ऑस्कर जैसे रेप्यूटेड अवॉर्ड्स के लिए भारत से एसएस राजामौली की आरआरआर सहित कई इंडियन फिल्में शॉर्टलिस्ट की गई हैं. वहीं ऑस्कर नॉमिनेशन में किन फिल्मों ने जगह बनाई है इसका खुलासा आज हो जाएगा.बता दें कि कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स थिएटर से ऑस्कर नॉमिनेशन लिस्ट का लाइव टेलीकास्ट 24 जनवरी यानी आज सुबह 8 बजे किया गया जो भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे होगा.ऑस्कर के लिए भारत की कौन सी फिल्में हैं शॉर्टलिस्टबता दे कि इस बार ऑस्कर के लिए भारत से कई फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें एसएसराजामौली की ‘आरआरआर’, गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’, ‘ऑल द ऑल ब्रीथ्स’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ शामिल हैं. ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेश की लाइव अनाउंसमेंट सैमुअल गोल्डविन थिएटर ऑफ एकेडमी से अहमद और विलियम्स करेंगे. भारतीय ऑडियंस फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर ये देख सकते हैं.'पठान' का जबरदस्त क्रेजशाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' का फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस फिल्म के जरिए किंग ऑफ रोमांस चार साल बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. ऐसे में उनके फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है. कई शो रिलीज से पहले ही हाउसफुल हो चुके हैं. आलम ये है कि 'पठान' ने रिलीज से पहले ही करोड़ो रुपयों की कमाई कर ली है. बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अथिया शेट्टी और केएल की शादी से बेहद खुश हैं सुनील शेट्टीअथिया शेट्टी और केएल राहुल 23 जनवरी को खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्महाउस पर शादी के बंधन में बंध गए. ये कपल काफी समय से रिलेशनशिप में था और परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने एक इंटीमेट वेडिंग की है.सोमवार को शादी के बाद, सुनील शेट्टी ने मीडिया को ग्रीट किया. इस दौरान उनके बेटे और एक्टर अहान शेट्टी भी उनके साथ नजर आए. इस दौरान दोनों ने मीडिया को मिठाई भी बांटी. वहीं सुनील शेट्टी ने कहा, "यह खूबसूरत था. यह बहुत छोटा था, सिर्फ करीबी परिवार के साथ लेकिन सब बहुत अच्छे से हुआ.“ उन्होंने आगे कहा शादी हो गई है, ससुर बन गया हूं ऑफिशियली तौर पर एक ससुर." अपनी नई भूमिका के बारे में पूछे जाने पर, एक्टर ने कहा 'बेटा घर आया है.' उन्होंने कहा, "मैं एक पिता हूं और मैं इन लॉ कॉम्पलीकेशन में नहीं पड़ना चाहता. मैं एक पैरेंट की भूमिका में निपुण हूं, और मैं वह करना चाहता हूं.”ये भी पढ़ें:-शादी से पहले ऋतिक के परिवार से ऐसे हैं नई ग्रलफ्रेंड सबा आजाद के रिश्ते, कंगना ने तो सबको सुनाई थी भली-बुरी
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
'पठान' की रिलीज से पहले शाहरुख-सलमान दिखे साथ
पठान की रिलीज से पहले मीजान जाफरी ने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ अपनी एक अमेजिंग तस्वीर शेयर की है. अपने एक्साइटमेंट को बयां करते हुए, मीज़ान ने फायर इमोजी के साथ लिखा, "पठान इन थिएटर्स टुमॉरो."