Entertainment News Live: 'दृश्यम 2' का कलेक्शन 150 करोड़ रुपये के हुआ पार, वरुण धवन की 'भेड़िया' की कमाई की रफ्तार हुई कम

Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां आएं. एंटरटेनमेंट जगत की हर खबर और सेलेब्स से जुड़ी पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहे.

ABP Live Last Updated: 30 Nov 2022 02:53 PM
विजय देवरकोंडा आज हैदराबाद में ED के सामने हुए पेश

फिल्म 'लाइगर' के लिए धन की सोर्सिंग से संबंधित FEMA जांच के लिए एक्टर विजय देवरकोंडा आज हैदराबाद में प्रवर्तन निदेशालय या ईडी के सामने पेश हुए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक  विजय देवराकोंडा से फिल्म के लिए धन के स्रोतों, उनके और अमेरिकी मुक्केबाज माइक टायसन सहित अन्य अभिनेताओं को किए गए भुगतान के बारे में पूछताछ की जा रही है. 

इजरायली फिल्म मेकर नादव लैपिड ने भारतीय राष्ट्रगान पर भी किया था कमेंट

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर कमेंट कर विवादों में छाए इजरायली फिल्म मेकर नादव लैपिड भारतीय राष्ट्रगान पर भी कमेंट कर चुके हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा के फ्लैगशिप पब्लिकेशन ‘द पीकॉक’ को दिए एक इंटरव्यू में लैपिड ने कहा था "मैं देशभक्ति की पूरी तरह से प्रशंसा करता हूं, लेकिन एक इंटरनेशनल प्रोग्राम में एक आर्टिस्ट के लिए यह एक बहुत ही निराशाजनक एक्सपीरियंस था."

कियारा और सिद्धार्थ जनवरी में नहीं कर रहे हैं शादी

काफी समय से खबरें उड़ रही हैं कि बी टाउन के लव बर्ड्स कियारा और सिद्धार्थ जनवरी में शादी करने वाले हैं. हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया को कपल के करीबी सूत्रों ने बताया, "ये सिर्फ अफवाहें हैं और अभी तक कोई तारीख तय नहीं की गई है. पहले यह नवंबर, फिर दिसंबर और अब जनवरी था.”

विवाद के बीच विवेक अग्निहोत्री ने ' द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' की अनाउंसमेंट की

इजरायली फिल्म मेकर नादव लापिड के 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर हो रहे विवाद के बीच डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अनाउंसमेंट की है कि वे  इस फिल्म की अगली कड़ी भी बनाएंगें. उन्होंने ट्वीट किया कि वो 'द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड' बनाएंगे. 


 





'द कश्मीर फाइल्स' विवाद के बीच अनुपम खेर ने सिद्धिविनायक मंदिर में किए दर्शन

इजराइली फिल्ममेकर नादव लैपिड के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिव ऑफ इंडिया 2022 के क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर किए गए कमेंट के बाद से विवाद गरमाया हुआ है. फिल्म में अहम रोल निभाने वाले एक्टर अनुपम खेर ने बीते दिन इजराइली फिल्ममेकर की कड़ी निंदा की थी. इन सबके बीच आज खेर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के चरणों में माथा टेकने पहुंचे. 


 





प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लगाई बेटी संग तस्वीर

प्रियंका चोपडा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की तस्वीर बदल दी है. अब उन्होंने बेटी मालती मैरी चोपड़ा को गोद में लिए हुए अपनी लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में प्रियंका की बेटी की हल्की सी झलक देखने को मिली है. 



दीपिका- रणवीर के नए अंडरकंस्ट्रक्शन फ्लैट की वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मुंबई में सी-फेसिंग 119 करोड़ रुपये का लैविश क्वाड्रुप्लेक्स खरीदा है.वहीं कपल के अंडरकंस्ट्रक्शन बिल्डिंग की की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. वीडियो में बिल्डिंग का बाहर का स्ट्रक्चर तैयार नजर आ रहा है वहीं बाकी काम भी तेजी पर हो रहा है. 





'चंद्रमुखी' 2 में डांसर के रोल में नजर आएंगीं कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मंगलवार अनाउंसमेंट की कि वह  ब्लॉकबस्टर फिल्म 'चंद्रमुखी' की नेक्सट इंस्टॉलमेंट में नजर आएंगी. पी वासु के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म में एक्ट्रेस राजा के दरबार में एक डांसर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी जो अपनी सुंदरता और नृत्य कौशल के लिए जानी जाती थी. तमिल अभिनेता राघव लॉरेंस फिल्म में कंगना के साथ लीड रोल प्ले करेंगे. 



बैकग्राउंड

Entertainment News Live: अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 2' इस साल बी-टाउन की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनकर उभरी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी जमकर कमाई कर ली है. मंगलवार को भी 'दृश्यम 2' ने  5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. बॉक्सऑफिसइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के 12 दिनों के भीतर 'दृश्यम 2' ने कुल 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने मुंबई/गुजरात सर्किट से लगभग 49 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है और वीकेंड तक यह फिगर 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाने की उम्मीद है. इस होल्ड के साथ, 'दृश्यम 2' मुंबई/सौराष्ट्र के मार्केट में 'ब्रह्मास्त्र' के कलेक्शन को मात दे सकती है. दिलचस्प बात यह है कि मौजूदा ट्रेंड से लग रहा है कि 'दृश्यम 2' 'ब्रह्मास्त्र' के 230 करोड़ रुपये के कलेक्शन से आगे निकल सकती है.


भेड़िया के कलेक्शन में पांचवें दिन आई गिरावट
वहीं 'दृश्यम 2' वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर हालिया रिलीज फिल्म 'भेड़िया' के लिए बड़ी कॉम्पिटिटर साबित हो रही है. कमाई की बात करें तो फिल्म 'भेड़िया' ने पहले दिन 7.47 करोड़ रुपये कमाए थे. रिलीज के दूसरे दिन 'भेड़िया' की कमाई में उछाल आया और फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 9.57 करोड़ रुपये कमाए. वहीं तीसरे दिन रविवार को 11.5 करोड़ की कमाई दर्ज की है. फिल्म के चौथे दिन की कमाई निराशाजनक रही और 'भेड़िया' ने सोमवार को कुल 3.85 करोड़ का कारोबार किया. वहीं मंगलवार, यानी पांचवें दिन का कलेक्शन भी आ गया है. अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक 'भेड़िया' ने मंगलवार को कुल 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 36.90 करोड़ रुपये हो गया है.  अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, 'भेड़िया'  में कृति सेनन, दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.