Entertainment News Live: मनोज मुंतशिर ने राजू श्रीवास्तव के लिए लिखा नोट, #BoycottDobaara हुआ ट्रेंड

Entertainment News Live: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत गंभीर है. फैंस उनकी रिकवरी की कामना कर रहे हैं. राजू श्रीवास्तव के ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया है.

ABP Live Last Updated: 19 Aug 2022 09:13 PM
रणवीर दीपिका ने की गृह प्रवेश पूजा

जन्माष्टमी के इस खास दिन पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी एक खास काम किया है. रणवीर और दीपिका ने  अपने नए घर में गृह प्रवेश की पूजा की. गृह प्रवेश की पूजा की तस्वीरें रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं जिनमें दोनों साथ में पूजा करते दिख रहे हैं. आप भी देखें तस्वीरें.


उर्वशी ढोलकिया ने बताया अपना स्ट्रगल

Urvashi Dholakia Struggle: उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagi Kay) में कोमोलिका की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलारिटी हासिल की. ये एक ऐसा दौर था जब लोग उन्हें उर्वशी के नाम से कम, लेकिन कोमोलिका के नाम से ज्यादा जानने लगे थे. उर्वशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में खउलकर बात की. उर्वशी ने इस दौरान बताया कि सिंगल मदर के तौर पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा उन्हें. उस वक्त को याद करते हुए उर्वशी ने कहा कि उनके पास 1500 रुपये नहीं होते थे बच्चों की फीस देने के लिए भी. उर्वशी ढोलकिया के दो बेटे हैं एक का नाम क्षितिज है और दूसरे का सागर ढोलकिया

ट्रोल हुए विजय देवरकोंडा

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं. विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाइगर (Liger) के प्रमोशन में लगे हुए हैं. जिसके तहत मुंबई में लाइगर के प्रमोशन के दौरान विजय देवरकोंडा ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से अर्जुन रेड्डी स्टार को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. जानें क्या है पूरा मामला.

सारा अली खान के हाथ लगी करण जौहर की फिल्म

बॉलीवुड की यंग एंड टैलेंटेड एक्‍ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपनी अगली फिल्‍म के लिए करण जौहर (Karan Johar) से हाथ मिलाया है. खबर है कि सारा देशभक्ति पर आधारित फिल्‍म ‘ऐ वतन...मेरे वतन’ (Aye Watan…Mere Watan) का हिस्‍सा बनने के लिए तैयार हैं. इसमें वह फ्रीडम फाइटर उषा मेहता (Usha Mehta) का किरदार निभाएंगी.

राजू श्रीवास्तव को अब तक होश नहीं आया

कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) जो इस वक्त दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं, उन्हें लेकर तमाम तरह की खबरें वायरल हो रही हैं. परिवार का कहना कि राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर है,  हालांकि कॉमेडियन के एक करीबी ने इसका उलटा बताया है. करीबी ने बताया है कि राजू श्रीवास्तव को अब तक होश नहीं आया है, वो अब भी वेंटिलेटर पर हैं. राजू श्रीवास्तव के एक बेहद करीबी शख्स ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि राजू श्रीवास्तव को अभी तक होश नहीं आया है. उनके दिमाग में आई सूजन अभी तक बरकरार है जिसे डॉक्टर्स ट्रीट कर रहे हैं और तमाम बड़े-बड़े डॉक्टर्स उन्हें होश में लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

बायकॉट ट्रेंड पर 'डार्लिंग्स' एक्टर विजय वर्मा ने उठाई आवाज

नेटफ्लिक्स की फिल्म 'डार्लिंग्स' में विजय वर्मा (Vijay Varma) आलिया भट्ट के साथ नजर आए हैं. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है, जिसके बाद से एक्टर लाइमलाइट में बने हुए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विजय वर्मा ने खुलासा किया कि फिल्म डार्लिंग्स को भी रिलीज से पहले बायकॉट कल्चर ((Boycott Bollywood Culture) का सामना करना पड़ा था. उनके मुताबिक, यह बेहद परेशान करने जैसा है. मैंने इसे समझने की कोशिश की, कि ऐसा क्यों हो रहा है मगर जवाब तक नहीं पहुंच सका.

Manoj Muntashir ने Raju Srivastava की रिकवरी के लिए की प्रार्थना

गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने राजू के लिए ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में राजू श्रीवास्तव से हिम्मत ना हारने के लिए कहा है. मनोज मुतंशिर ने राजू श्रीवास्तव की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'राजू भाई, हिम्मत मत हारना. बस थोड़ा सा ज़ोर और लगा दो. हमारे हाथ प्रार्थना में जुड़े हैं.' मनोज मुंतशिर के इस ट्वीट को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. इस ट्वीट ने फैंस का दिल छू लिया है. वह इसे रिट्वीट कर रहे हैं.





Taapsee Pannu और Anurag Kashyap की विश यूजर्स ने की पूरी

दोबारा में तापसी पन्नू के साथ पवेल गुलाटी लीड रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म आज ही सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है और अब #BoycottDobaaraa ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. बीते कुछ दिनों से फिल्मों के बायकॉट होने की मांग उठी हुई है. इस दौरान तापसी और अनुराग ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह चाहते हैं कि उनकी फिल्म भी बायकॉट हो. अब यूजर्स ने उनकी ये विश पूरी कर दी है. ट्विटर पर मजेदार मीम्स और हैशटेग ट्रेंड कर रहा है.





मुंबई पुलिस को भी भाई अनुपमा की पॉपुलैरिटी

मुंबई पुलिस ने हाल ही में एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें वनराज घुटनों के बल बैठा हुआ है और हाथ जोड़कर अनुपमा (Anupamaa) से कुछ विनती कर रहा है. अब मुंबई पुलिस ने इस तस्वीर को एक फनी कैप्शन के संग शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- जब आपके फैमली का सदस्य बिना हेलमेट के बाहर जाने का प्लान बना रहा हो.





Raju Srivastava की हालत को लेकर Rajpal Yadav हुए परेशान

 बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने राजू श्रीवास्तव के जल्दी ठीक होने की कामना की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. राजपाल यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जल्दी ठीक हो जाओ राजू मेरे भाई... तुम्हे देखना मिस कर रहा हूं. वीडियो में राजपाल यादव कहते हैं- भाई राजू श्रीवास्तव, आप जल्दी से अच्छे हो जाइए. हम सब आपके लिए दुआ कर रहे हैं, बेसब्री से आपका इंतजार कर रहे हैं.





बैकग्राउंड

Entertainment News Live Updates: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत गंभीर बनी हुई है. वह इस समय जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. गुरुवार को राजू श्रीवास्तव की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी जिसके बाद से फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. कई सेलेब्स ने राजू की रिकवरी के लिए सोशल मीडिया पर प्रार्थना की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर राजू के लिए पोस्ट शेयर किए हैं. राजपाल यादव से लेकर गीतकार मनोज मुंतशिर तक कई सेलेब्स ने पोस्ट शेयर किए हैं.


मुंबई पुलिस ने शेयर किया 'अनुपमा' का पोस्ट


सीरियल अनुपमा दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. ये शो दर्शकों को बहुत पसंद आता है. मुंबई पुलिस ने अनुपमा की पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल सोशल मीडिया के जरिए रोड सेफ्टी की जागरूकता फैलाने के लिए किया है. उन्होंने शो के मेन लीड किरदार की एक तस्वीर शेयर की है. मुंबई पुलिस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


#BoycottDobaaraa हुआ ट्रेंड


तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा आज सिनेमाघरों पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में तापसी के साथ पवेल गुलाटी लीड रोल में नजर आए हैं. अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठ रही है. यूजर्स ने बायकॉट दोबारा ट्रेंड करवाकर तापसी और अनुराग की ख्वाहिश पूरी कर दी है.


बायकॉट ट्रेंड पर 'डार्लिंग्स' एक्टर विजय वर्मा ने उठाई आवाज


बॉलीवुड बायकॉट' ट्रेंड फिल्म इंडस्ट्री को चिंता में भी डाल रहा है. इस ट्रेंड पर कई सेलेब्स ने अपनी राय रखी है. अब इस ट्रेंड के खिलाफ डार्लिंग्स के एक्टर विजय वर्मा ने अपनी राय रखी है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.