'ओके जानू' के तीसरे गाने 'इन्ना सोना' में फाईट की पहली सेल्फी लेते दिखे आदित्य-श्रद्धा!
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 23 Dec 2016 01:41 PM (IST)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'ओके जानू' का तीसरा गाना इन्ना सोना रिलीज हो गया है. इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है और ए आर रहमान ने अपनी म्यूजिक दिया है. इसमें आदित्य रॉय और श्रद्धा कपूर के बीच लड़ाई की झलक है और साथ ही वो पहली फाइट पर सेल्फी लेते दिख रहे हैं. यहां देखिए- 'ओके जानू' मणिरत्नम की तमिल फिल्म 'ओके कनमणि' का रीमेक है. इसकी कहानी युवा जोड़े के लिव-इन रिलेशनशिप के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म को शाद अली ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म अगले साल 13 जनवरी को रिलीज होगी.