नई दिल्ली: सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'दंगल' रिलीज हो गई है. शुरूआत से ही इस फिल्म की तुलना सलमान खान की 'सुल्तान' से हो रही है क्योंकि दोनों फिल्में कुश्ती पर बनी हैं. कल सलमान का परिवार भी आमिर की ये फिल्म देखने पहुंचा और इसके बाद अपनी प्रतिक्रिया दी.
सलमान खान ने अपने परिवार की प्रतिक्रिया को खुद ट्वीट करके बताया. सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरा परिवार आज शाम दंगल देखने गया था और उन्हें लगता है कि ये फिल्म सुल्तान से बहुत ही ज्यादा अच्छी है. आमिर खान वैसे तो मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं लेकिन जहां काम की बात आती है मैं तुमसे नफरत करता हूं!'
खेल पर बहुत सारी फिल्में बनी हैं लेकिन ‘दंगल’ फिल्म सबसे अलग है. इसे फिल्म को ज्यादा फिल्मी ना बनाते हुए डायरेक्टर नितेश तिवारी ने इस तरह परदे पर उकेरा है कि हर सीन, हर एक्सप्रेशन, हर डायलॉग सब रियलिस्टिक लगते हैं. फिल्मी मसाला ना होते हुए भी दो घंटे 50 मिनट की ये फिल्म आपको बांधे रखती है. फिल्म के हर सिचुएशन के साथ आप खुद को जोड़कर देखने लगते हैं. फिल्म में कॉमिक टाइमिंग इतनी सटीक है कि आप हंसते भी हैं और इमोशनल सीन में रोते भी हैं. पढें मूवी रिव्यू
यह भी पढ़ें-
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही करीना ने दिखा दी है बेटे तैमूर की पहली झलक...देखें तस्वीरें
यूपी में टैक्स फ्री हुई सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'दंगल'
ऋषि कपूर ने ट्विटर पर तैमूर नाम का विरोध कर रहे लोगों को जमकर लताड़ा
छोटे भाई से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम, मलाइका सहित कई सितारे दिखे