Sikandar Advance Booking: सलमान खान जब भी ईद पर फिल्म लेकर आते हैं तो वो धमाल ही मचाती है. सलमान की ईद हमेशा शानदार रही है इसी वजह से ईद पर फैंस को उनकी फिल्म का इंतजार रहता है. इस ईद पर सलमान खान सिकंदर लेकर आ रहे हैं. मगर सिकंदर को लेकर लोगों में वो बज नजर नहीं आ रहा है जिसकी  उम्मीद लोग कर रहे थे. फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है उसके बाद से थोड़ी एक्साइटमेंट बढ़ी है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और एडवांस बुकिंग में कुछ कमाल नहीं दिखा रही है.

सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इसे ए आर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है.  सलमान और एआर की जोड़ी के मिलकर कुछ कमाल करने की उम्मीद की जा रही है.

एडवांस बुकिंग से की बस इतनी कमाई

सिकंदर की एडवांस बुकिंग शुरू हुए 2 दिन हो गए हैं. 25 मार्च से इसे शुरू कर दिया गया था. दो दिन में फिल्म ने बहुत ही कम टिकट बेचे हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सिकंदर के अब तक सिर्फ 97578 टिकट्स बिके हैं. जिससे 2.81 करोड़ की कमाई हुई है. अगर ब्लॉक सीट्स को शामिल कर दिया जाए तो ये कलेक्शन 7.74 करोड़ हो गया है. फिल्म रिलीज होने में अभी तीन दिन बाकी है. शायद तब तक सिकंदर ओपनिंग डे पर शानदार कमाई कर ले.

सिकंदर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कई तरह के अपडेट्स सामने आ रहे हैं. ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने ही कहा था कि फिल्म 100 करोड़ का कलेक्शन तो कर ही लेगी.

दिखेगा जबरदस्त एक्शन

सिकंदर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिलने वाली है. ट्रेलर का एक सीन वायरल हो रहा है जिसमें रश्मिका सलमान के लिए गाना गाती नजर आ रही हैं. उसके अलावा सलमान का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: पिता साउथ के सुपरस्टार, खुद भी हैं सुपरस्टार लेकिन बॉलीवुड में नहीं चला राम चरण का करियर, फिर ग्लोबल स्टार बन मचाई धूम, आज 100 करोड़ वसूलते हैं फीस