बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमस डांसर एली अवराम अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में दमदार डांस परफॉर्मेंस दिया है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें बताई है. एली  ने अपनी लाइफ में काफी उतार चढ़ाव देखें हैं. उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है. एली ने इंटरव्यू के दौरान बताया, "पिछला साल मेरी फैमिली के लिए अच्छा नहीं रहा है. मेरे भाई कोंस्टेंटिन एवरमिडिस को ब्रेन ट्यूमर हुआ था और उसे डाइग्नोसिस से गुजरना पड़ा. मेरी फैमिली बहुत परेशान थी और हम सभी उसको लेकर बहुत चिंतित थे."


एली ने बताया कि उनका भाई अभी ठीक है और धीरे धीरे उसकी तबीयत में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा, "धीरे धीरे सब कुछ नार्मल हो रहा है. हम भगवान से यही दुआ करते हैं कि सब कुछ पहले की तरह ही अच्छा हो जाए. हम उस दौर को दोबारा याद नहीं करना चाहते. हम चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो और हम पहले की तरह ही मस्ती कर सकें."


अच्छा नहीं रहा साल 2019 


एली ने बताया कि साल 2019 उनकी फैमिली के लिए बहुत बुरा रहा और वह उस साल को जल्द से जल्द भुला देना चाहती हैं. उन्होंने कहा, "हम उस वक्त को याद नहीं करना चाहते, जिस वक्त हमें भाई की स्थिति के बारे में पता चला. हम बहुत परेशान थे." एली ने अपने भाई के लिए कहा, "मैं कई बार ये सोचकर डर जाती हूं कि वह किस फेज से गुजरा होगा. उसे कितना दर्द सहना पड़ा होगा."


साल 2020 में लॉकडाउन की वजह से हुई परेशानी 


एली अवराम ने कहा कि साल 2020 की शुरुआत में उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स पर काम करने की योजना बनाई थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉकडाउन लग गया और फिर वह उन प्रोजेक्ट्स पर काम नहीं कर सकीं. एली ने कहा, "जब आप अपनी पसंद की चीजें नहीं कर पाते तो दुःख होता है. लॉकडाउन की वजह से हमें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा." एली ने कहा कि वह वक्त उनके लिए भी बहुत कठिन था.


ये भी पढ़ें :-


दिशा पाटनी ने 70Kg वजन उठाकर किया वर्कआउट, टाइगर श्रॉफ की मां आयशा ने किया ये कमेंट


सैफ-करीना के दूसरे बेबी से मिलने पहुंची सारा अली खान, घर के बाहर स्पॉट हुई एक्ट्रेस