Dunki Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने दिखाया अपना जलवा, पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कर डाली करोड़ों की कमाई
Dunki Release Review Live Updates: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डंकी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्कLast Updated: 22 Dec 2023 01:15 PM
बैकग्राउंड
Dunki Release Review Live: साल 2023 शाहरुख खान के नाम रहा. साल की शुरुआत में बॉलीवुड के किंग खान ने चार साल के ब्रेक के बाद पठान के साथ कमबैक...More
Dunki Release Review Live: साल 2023 शाहरुख खान के नाम रहा. साल की शुरुआत में बॉलीवुड के किंग खान ने चार साल के ब्रेक के बाद पठान के साथ कमबैक किया था और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इसके बाद शाहरुख खान ने जवान से सिनेमाघरों में तहलका मचाया. एक्टर की इस फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया.वहीं अब जब साल खत्म होने वाला है को किंग खान ने 'डंकी' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है . फिल्म जब आज रिलीज हो गई है तो इसके बंपर ओपनिंग करने की पूरी उम्मीद है. 'डंकी' ने एडवांस बुकिंग में ही कर ली है करोड़ों की कमाईवहीं 'डंकी' की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इस फिल्म के पहले दिन के लिए धुआंधार टिकट सेल हुए हैं. फिल्म के फर्स्ट डे के लिए देशभर में 4 लाख 95 हजार 874 टिकट सेल हुए हैं और इसी के साथ 'डंकी' ने रिलीज से पहले 13 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि डंकी की एडवांस बुकिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं है बावजूद इसके शाहरुख खान की इस फिल्म के ओपनिंग डे पर 35 से 40 करोड़ की ओपनिंग करने की उम्मीद है. गौरतलब है कि 'डंकी' गुरुवार को यानी वीकडेज पर रिलीज हो गई है ऐसे में फिल्म अगर 35 से 40 करोड़ की ओपनिंग करती है तो ये काफी शानदार कलेक्शन होगा. 'डंकी' स्टार कास्ट'डंकी' में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर, विक्रम कोचर और दीया मिर्जा ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है.हाल ही में दुबई में डंकी के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान ने फिल्म के प्लॉट के बारे में बात की थी, शाहरुख खान ने कहा था कि उनकी आने वाली फिल्म डंकी उन लोगों के बारे में है जो घर से दूर रह रहे हैंय उन्होंने कहा था, "डंकी उन सभी लोगों के बारे में है, जिन्होंने काम के कारण अपना घर छोड़ दिया है और कहीं और घर बना लिया है, जैसे आप लोगों ने दुबई में बनाया है. हम जहां भी होते हैं वह घर बन जाता है. यह फिल्म उसी का जश्न मनाती है. लेकिन जहां घर है वहां दिल है."ये भी पढ़ें:-Dunki Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग के लिए तैयार है शाहरुख खान की 'डंकी'! जानें कितना कमाएगी फिल्म
Dunki Advance Booking 3rd Day: तीसरे दिन के लिए भी डंकी की हुई है शानदार एडवांस बुकिंग
शाहरुख खान स्टारर डंकी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म ने 30 करोड़ से ओपनिंग की थी और दूसरे दिन भी इसके अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद है. इस बीच फिल्म की तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग के आंकड़े आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक डंकी के तीसरे दिन के लिए अभी तक 1लाख 39 हजार 767 टिकट सेल हुए हैं. जिसके बाद फिल्म ने अपनी प्री टिकट सेल से 4.77 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
Dunki Box Office Collection Day 1:शाहरुख खान की डंकी ने की शानदार ओपनिंग
शाहरुख खान की साल की तीसरी फिल्म डंकी भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को पहले दिन दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला और इसने अच्छा खासा कलेक्शन भी किया. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक डंकी ने अपनी रिलीज के पहले दिन 30 करोड़ की कमाई की है.
Dunki Screening: ‘डंकी’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे सुहाना और आर्यन खान
शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज के बाद मुंबई में स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें एक्टर की बेटी सुहाना खान पहुंची. सुहाना के अलावा उनके भाई भी स्क्रीनिंग में नजर आए.
Dunki Release Review Live: नाइट शो में पहुंचे फैंस में दिखा जोश
फिल्म ‘डंकी’ का नाइट शो देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक थिएटर्स पहुंच रहे हैं. थिएटर्स के अंदर इस वक्त त्योहार जैसा महौल बना हुआ है. एक शो में शाहरुख खान के फैन फिल्म शुरू होने से पहले वी लव शाहरुख के नारे लगाते हुए दिखाई दिए हैं.
Dunki Release Review Live: नेपाल में ‘डंकी’ की रिलीज पर फैंस ने काटा केक
शाहरुख खान के फैंस ना सिर्फ इंडिया बल्कि नेपाल में भी ‘डंकी’ की रिलीज का जश्न मना रहे हैं. हाल ही में कुछ लोगों ने थिएटर के बाहर केक काटा. साथ ही कुछ लोगों ने शाहरुख का बाहे फैलाने वाला सिग्नेचर पोज भी किया.
Dunki Release Review Live: थिएटर में लगे शाहरुख खान जिंदाबाद के नारे
शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ ने रिलीज के पहले दिन ही थिएटर्स में बवाल मचा दिया है. हाल ही में एक्स पर फिल्म के एक शो का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्टर के फैन शाहरुख खान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नजर आए है. ये वीडियो अब काफी वायरल भी हो रहा है.
Dunki Release Review Live: कोमल नाहटा ने बताया कैसी है शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’
फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने अब शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ पर अपना रिव्यू दे दिया है. उनका एक वीडियो एक्स अकाउंट पर सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि, "ये मूवी छ से सात हफ्ते तक लंबी चलने वाली मूवी है, हर वीकेंड मैं इस मूवी का बिजनेस शानदार ही होगा"
Dunki Release Review Live: फैंस ने शेयर की ‘डंकी’ के सीन्स की तस्वीरें
शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ देखने गए कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इसके सीन्स की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू भी नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें शेयर करते हुए यूजर ने फिल्म को 5 स्टार देते हुए साल की बेस्ट फिल्म बताया है.
Dunki Release Review Live: सिंगर हर्षदीप कौर ने देखी शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’
बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर हर्षदीप कौर भी रिलीज के पहले दिन ही ‘डंकी’ फिल्म देखने के लिए पहुंची. जिसकी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने फिल्म की काफी तारीफ की है. उन्होंने लिखा, ‘डंकी के आधे रास्ते में..मैं बहुत हंस चुकी हूं और कुछ आंसू भी बहा चुकी हूं..@iamsrk तुम प्यार हो और @राजकुमारहिरानी आप जैसा कोई नहीं है..’
Dunki Release Review Live: शाहरुख खान ने शेयर किया फैन का वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें शाहरुख खान का एक फैन फिल्म ‘डंकी’ में उनके किरदार हार्डी जैसे कपड़े पहने हुआ नजर आया. इसका वीडियो अब शाहरुख ने एक्स अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, ‘अरे अब पिक्चर देखने तो जाओ या बाहर ही कुश्ती करते रहोगे.’
Dunki Release Review Live: ‘डंकी’ के पोस्टर को फैंस ने पहनाई माला
कोलकाता शहर में भी शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. एक्टर के फैंस ने शहर में फिल्म का एक बड़ा से पोस्टर का होर्डिंग लगाया गया है. उसे माला पहनाई गई और शाहरुख खान के चेहरे पर एक टीका भी लगाया गया. इसके साथ फैंस पोस्टर पर दूध छिड़कते हुए और ढोल बजाते हुए जश्न मनाते नजर आए.
Dunki Release Review Live: डंकी में शाहरुख के अलावा विक्की कौशल की हो रही बेहद तारीफ
डंकी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. शाहरुख के तमाम फैंस ने फिल्म का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया है. इस फिल्म में जहां शाहरुख खान के हार्डी के किरदार की काफी तारीफ हो रही हैं तो वहीं एक और एक्टर ने लोगों को दिल छू लिया है. ये कोई और नहीं विक्की कौशल हैं. जी हां विक्की कौशल की डंकी में काम की काफी सराहना हो रही है और लोग कह रहे हैं कि उनके इस किरदार को याद रखा जाएगा.
Dunki Release Review Live:डंकी के शुरू पहले 50 मिनट लाइव स्ट्रीम हुए
शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'डंकी' भले ही अभी तक ऑनलाइन लीक नहीं हुई है, लेकिन एक वायरल पोस्ट के मुताबिक इसे लाइव स्ट्रीम किया गया था!'डंकी प्रीमियर' नाम के एक ट्विटर यूजर ने अपने हैंडल पर फिल्म की 50 मिनट की लाइव स्ट्रीम की। ऐसा लगता है कि यूजर ने मॉर्निंग शो देखा और वहीं उसने अपने 315 फॉलोअर्स के लिए सिनेमा हॉल से फिल्म को लाइव स्ट्रीम किया. दिलचस्प बात ये है कि ये स्ट्रीम जल्द ही वायरल हो गई क्योंकि वीडियो को एक घंटे के भीतर कुल 150,000 से अधिक बार देखा गया. हालांकि ये क्लिप अब हटा ली गई है.
Dunki Release Review Live: 'डंकी' में तापसी पन्नू ने पहली बार शाहरुख संग स्क्रीन की है शेयर
'डंकी' में तापसी पन्नू पहली बार शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं. तापसी ने शाहरुख की प्रेमिका मनु का किरदार निभाया है और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की झलक ट्रेलर और रोमांटिक गानों में साफ दिखाई दे रही है.
Dunki Release Review Live: कमल हासन ने डंकी की रिलीज पर जताई एक्साइटमेंट तो SRK ने जताई खुशी
कमल हासन ने भी शाहरुख खान की डंकी की रिलीज पर अपनी एक्साइटमेंट जताई है. कमल हासल ने लिखा, “ डंकी के बारे में बेहतरीन रिव्यू सुन रहा हूं. आपकी बहेद सफलता की कामना करता हूं. मुझे लगता है एक और 1000 करोड़ लोड हो रही है.” वहीं हासन की पोस्ट पर शाहरुख खान ने भी रिएक्शन जिया और लिखा, “ आपका बहुत बहुत धन्यवाद सर. मैं आपसे सीख रहा हूं और अपना बेस्ट परफॉर्म करने की कोशिश कर रहा हूं. आपको प्यार और खुशी.
Dunki Release Review Live: शाहरुख खान कीं डंकी हंसाएगी भी और इमोशनल भी करेगी
शाहरुख खान की डंकी का रिव्यू आ गया है. ये फिल्म शुरू से लेकर एंड तक बेहद शानदार है. ये रुलाती भी है और हंसाती भी है. चलिए जानते हैं फिल्म ओवरऑल कैसी है.
Dunki Release Review Live:थिएटर के बाहर ढोल-नगाड़ों से डंकी का जश्न मना रहे फैंस
शाहरुख खान की डंकी का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. मुंबई के गायटी गैलेक्सी में फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए भारी संख्या में फैंस पहुंचें. थिएटर में फिल्म का पहला शो 5 बजकर 55 मिनट पर रखा गया था. इस दौरान तमाम फैंस थिएटर के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ अपने सुपरस्टार की फिल्म का जश्न मनाते हुए नजर आए. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Dunki Release Review Live:फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल ने डंकी के फर्स्ट हाफ की तारीफ की
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल ने डंकी का अपना प्री-इंटरवल रिव्यू शेयर किया और इसे खुश करने वाला बताया है. उन्होंने लिखा, “डंकी इंटरवल – काफी खुश करने वाला है. राजू हिरानी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में हैं.”
Dunki Release Review Live:डंकी की रिलीज का फैंस मना रहे जश्न
डंकी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और शाहरुख खान की इस फिल्म की दिवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है. फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सिनेमाघर खचाखच भरे हुए नजर आए. इतना ही नहीं थिएटर्स के अंदर फैंस शाहरुख खान की फिल्म के गाने लुट-पुट गया पर खूब झूमते और जश्न मनाते नजर आए. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
Dunki Release Review Live: डंकी की स्क्रिप्ट शानदार बता रहे फैन
फिल्म देखने वाले एक और फैन ने भी अपना रिव्यू शेयर किया है. यूजर ने लिखा,“राजकुमार हिरानी ने इसे फिर से किया है. स्क्रिप्ट बेहतरीन है, अभिनय लाजवाब है और फिल्म हमेशा हिंदी सिनेमा के रत्नों में शुमार रहेगी. निर्देशन की दृष्टि से मुझे नहीं लगता कि राज कुमार हिरानी से बेहतर कोई कर सकता है. ''
Dunki Release Review Live: डंकी को यूजर ने बताया 'टाइमलेस मास्टपीस'
डंकी के पहले शो में से एक न्यूजीलैंड में हुआ था और देश के एक व्यूअर ने अब एक्स पर अपना रिव्यू शेयर किया है. यूजर ने इसे एक देशभक्तिपूर्ण फिल्म देने के लिए शाहरुख और राजकुमार हिरानी की सराहना की और इसे "भावनात्मक रोलर कोस्ट" कहा.
Dunki Release Review Live: डंकी का जश्न मना रहे हैं फैंस
शाहरुख खान की डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सिनेमाघर ऑडियंस से खचाखच भरे हुए नजर आ रहे हैं. ऑनलाइन वायरल हो रहे कईं वीडियो में फैंस सिनेमाघरों के भीतर फिल्म का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
Dunki Release Review Live: कॉमेडियन सुनील पाल ने डंकी का मजेदार रिव्यू किया शेयर
कॉमेडियन सुनील पाल को शाहरुख खान की डंकी बहुत पसंद आई और उन्होंने एक रिव्यू शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “डंकी पूरे भारत में ब्लॉकबस्टर रिव्यू और पॉजिटिविटी WOM शुरू हो गई है, राजकुमार हिरानी ने एक बार फिर 3 इडियट्स और मुन्ना भाई एमबीबीएस से बेहतर मास्टरपीस बनाया है.”