Dunki First Review: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक बार फिर फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) के जरिए बड़े पर्दे पर छाने को तैयार है. एक्टर की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 21 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटिड है. वहीं शाहरुख भी फिल्म के रिलीज से पहले इसका जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ गया है. चलिए बताते हैं आपको कैसी है ‘डंकी’


मेगा ब्लॉकबस्टर है शाहरुख खान की डंकी – तरण आदर्श


फेमस फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर शाहरुख खान की ‘डंकी’ का रिव्यू शेयर किया है. रिव्यू देते हुए उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ की है और कहा कि ये एक मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म है. साथ ही फिल्म को उन्होंने रेटिंग में 5 स्टार दिए हैं.



विक्की कौशल और तापसी को बताया बेहतरीन


तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की भी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि, राजकुमार हिरानी अपने करियर की बेस्ट फिल्म देने जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू और एक्टर विक्की कौशल की भी खूब प्रशंसा की और कहा कि वो दोनों अपने रोल में बेहतरीन हैं.



सुहाना के साथ साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे शाहरुख


वहीं ‘डंकी’ की रिलीज से पहले शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ शिरडी के साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल भी हो रहा है. जिसमें एक्टर व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू जींस कैरी किए हुए दिखे. वहीं सुहाना इस दौरान व्हाइट सूट में नजर आईं.


बताते चलें कि शाहरुख खान की ‘डंकी’ बड़े पर्दे पर साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ से टकराने वाली है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन सी फिल्म इस महीने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है.


ये भी पढ़ें -


Video: प्रीति जिंटा ने अपने नाम को लेकर हुआ कन्फ्यूजन किया दूर, फिर क्यों बॉबी देओल को मांगनी पड़ी एक्ट्रेस से माफी ?


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply