Dukaan Box Office Collection Day 1: मोनिका पंवार स्टारर फिल्म 'दुकान' ने 5 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. इससे पहले 28 फरवरी, 2024 को ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया था जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था. लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद थिएटर्स में फिल्म को खास रिस्पॉन्स मिलता नजर नहीं आया. ऐसे में सरोगेसी बेस्ड मोनिका पंवार की फिल्म 'दुकान' के पहले दिन का ओपनिंग कलेक्शन काफी कम रहा.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'दुकान' पहले दिन चंद लाखों में सिमट गई है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 7 लाख रुपए से ओपनिंग ली है. 6 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए ये ओपनिंग खराब मानी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'दुकान' को बनाने में दो साल का वक्त लगा है.






'शैतान' और 'क्रू' के बीच फंसी 'दुकान'!
बता दें कि इस वक्त अजय देवगन की एक्शन-थ्रिलर 'शैतान' और कॉमेडी-ड्रामा 'क्रू' पहले से ही पर्दे पर मौजूद हैं. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. इस बीच 'दुकान' कहीं ना कहीं गुम हो गई है और फिल्म के कलेक्शन पर इसका काफी असर देखने को मिला है.


सिद्धार्थ-गरिमा का डायरेक्शन डेब्यू
सिद्धार्थ-गरिमा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दुकान' को अमर झुनझुनावाला और शिखा अहलूवालिया ने प्रोड्यूस किया है. सिद्धार्थ और गरिमा ने 'दुकान' के जरिए डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू किया है. इससे पहले वे 'गोलियों की रासलीला राम-लीला','राब्ता', 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'बत्ती गुल मीटर चालू' जैसी फिल्मों के लिए लिख चुके हैं.


'दुकान' की कहानी
'दुकान' की कहानी की बात करें तो फिल्म में कमर्शियल सरोगेसी की कहानी दिखाई गई है. मोनिका पंवार फिल्म में लीड रोल में नजर आई हैं जिन्होंने जैस्मीन का किरदार निभाया है. 'दुकान' प्रोफेशनल सरोगेट्स की इज्जत, पसंद और आजादी को लेकर सवाल उठाती है.


ये भी पढ़ें: The Goat Life Box Office: सेकेंड फ्राइडे घटी 'द गोट लाइफ' की रफ्तार! पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ने किया महज इतना कलेक्शन