सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंग्ल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के रडार पर कई बॉलीवुड हस्तियां हैं. हाल ही में एनसीबी ने अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर पर छापेमारी की थी. एक्टर के घर से एनसीबी ने इलेक्ट्रानिक गैजेट, प्रतिबंधित दवाओं और कई कागजात को कब्जे में लिया था. वहीं अर्जुन और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएडस को 11 नवंबर को पूछताछ के लिए समन भेजा गया था. जिसके बाद बुधवार यानी आज गैब्रिएला पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर पहुंच चुकी हैं.


एनसीबी दफ्तर पहुंचीं गैब्रिएला


गैब्रिएला की कुछ फोटोज और वीडियोज सामने आई हीं जिसमें वे अपनी कार से उतरकर एनसीबी दफ्तर के भीतर जाती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान गैब्रिएला ने व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहनी हुई है और चेहरे को मास्क से व आंखों को ब्लैक चश्मे से कवर किया हुआ है. इस दौरान उनके साथ एक महिला भी नजर आई.



अक्टूबर मे गैब्रिएला के भाई को किया गया था गिरफ्तार


बता दें कि गैब्रिएला के भाई एजिसिलाओस को ड्रग्स केस में एनसीबी ने अक्टूबर में गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें एनडीपीसी कोर्ट ने कुछ शर्तों पर बेल दे दी थी. वहीं अर्जुल रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएडस को समन भेजने से पहले, एनसीबी ने फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के घर पर छापा मारा था और उनकी पत्नी शबाना सईद को गिरफ्तार किया था. एनसीबी ने फिरोज नाडियाडवाला के घर से गांजा की कुल 717.1 ग्राम चरस और 95.1 ग्राम एमडी बरामद की थी, जिसकी कीमत 3 लाख 66 हजार 610 रुपए है.


ये भी पढ़ें


Bigg Boss 14: राहुल वैद्य ने किया दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज, एजाज खान ने पवित्रा पुनिया को बचाने के लिए किया ये काम


व्यूवरशिप के मामले में 'लक्ष्मी' ने तोड़ा सुशांत सिंह की 'दिल बेचारा' का रिकॉर्ड, अक्षय कुमार ने इस मैसेज के साथ जताया फैंस का आभार