Drishyam 2 Trailer Release: दृश्यम को मिली अपार सफलता के बाद मेकर्स 'दृश्यम पार्ट 2' (Drishyam 2) की सौगात भी लेकर आ गए हैं. जी हां दृश्यम के विजय सलगांवकर को देखने के लिए अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है. दरअसल फैंस के लिए खुशखबरी है कि दृश्यम 2 का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया पर 'दृश्यम पार्ट 2' के ट्रेलर को रिलीज होने के साथ ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

अजय देवगन ने फिल्म की कहानी का दिया हिंटवहीं अजय देवगन ने फिल्म का एक पोस्टर अपने इंस्टा पर शेयर करते हुए कैप्शन में कहानी को लेकर हिंट भी दिया है, उन्होंने लिखा है, " सच पेड़ के बीज की तरह है जितना भी चाहे दफना लो वो एक दिन बाहर आ ही जाता है." 

दृश्य-2 का पोस्टर भी हो चुका है रिलीजइससे पहले  शनिवार को अजय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'दृश्यम 2' का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया था. 'दृश्यम 2' के पोस्टर को शेयर करने के साथ ही अजय देवगन ने फैंस से एक सवाल भी पूछा था. दरअसल अजय ने इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा था कि- सवाल ये नहीं की आपकी आंखों के सामने क्या है. सवाल ये है कि आप देख क्या रहे हैं. दृश्यम पार्ट 1 की तरह अजय देवगन का ये सवाल भी काफी सस्पेंस से भरपूर है. मालूम हो कुछ दिन पहले ही 'दृश्यम 2' का शानदार टीजर रिलीज किया गया है. 

 

कब रिलीज होगी 'दृश्यम 2’अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'दृश्यम 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. 'दृश्यम 2' के टीजर के बाद फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया था. अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) अगले महीने यानी 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में अजय के साथ-साथ एक्ट्रेस तब्बू, श्रेया सरन और ईशिता दत्ता लीड रोल में देखने को मिलेंगी.

ये भी पढ़ें:-Vaishali Takkar की डेथ के बाद दोस्त ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा- 'मैं हमेशा तुमसे प्यार करूंगा'