Shivam Sharma Post: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) की आत्महत्या के बाद से उनके दोस्त, परिवारवाले और फैंस हर कोई सदमे में है. वैशाली ने 'ससुराल सिमर का' (Sasural Simar Ka) और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है  (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) जैसे शो में दमदार एक्टिंग करके पॉपुलैरिटी हासिल की थी. एक्ट्रेस की डेथ के बाद अब उनके करीबी दोस्त और लॉकअप (Lock Up) फेम एक्टर शिवम शर्मा (Shivam Sharma) ने इमोशनल पोस्ट शेयर की है. साथ ही शिवम ने एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की है. शिवम शर्मा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि 'मौत से पहले किसी को किसी गम से बचाना हो...हकीकत और थी कुछ उसको जाके ये बताना हो...हमेशा देर कर देता हूं...मैं हमेशा तुमसे प्यार करूंगा जाना. तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगी.

वो शिवम शर्मा (Vaishali Takkar) की ही जान हो सकती है जो खुदकी जान ले ले और किसी में इतनी हिम्मत नहीं फूलस्टॉप. शिवम आगे लिखते हैं, ''मैं फिर भी तुमको चाहूंगा...अब तुम यहां नहीं हो. इतना दुख पहली बार हुआ है जिंदगी में पर मुझे पता था ये दुख भी तू ही दे सकती है और किसी में इतनी हिम्मत नहीं...बेटू बहुत जल्दी चली गई...तू देख रही है मुझे और मेरी हालत को...मुझे पता है'...पिछली बार मैं जल्दी चला गया तो इस बार तुमने मुझे छोड़ दिया...दीवाना तेरा...एक आखिरी चाहत तेरी आत्मा तृप्त हो हर बार मिलूंगा तुझे मैं...हर बार, हर बार और हर बार 'तेरा बेटू'. शिवम के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

शिवम शर्मा पर उठने लगे हैं सवाल

एक यूजर ने कमेंट में लिखा-'क्या वह आपकी गर्लफ्रेंड थीं? 'वहीं शिवम की पोस्ट पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स श्रद्धांजलि देने में लगे हुए है. मालूम हो वैशाली पिछले एक साल से अपने घर इंदौर में रहा करती थीं और जब वक्त मिलता था तभी वो मुंबई जाती थीं. एक्ट्रेस ने अपने इंदौर वाले घर पर ही फांसी लगाई. पुलिस इस मामले की जांच करने में लगी हुई है. पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस के पुराने बॉयफ्रेंड ने उन्हें प्रताड़ित किया जिसकी वजह से तनाव में उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ गया.

यह भी पढ़ें:- Kartik Aaryan Diwali Plan: कार्तिक आर्यन ने दिवाली प्लान का किया खुलासा, बोले- 'उम्मीद है मम्मी-पापा मुझे नए कपड़े दिलाएंगे'