Dream Girl 2 Box Office Collection Day 8: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. गदर 2 की आंधीं में भी आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 अपनी जगह बनाई. इतना ही नहीं फिल्म ने गदर 2 (Gadar 2) को टक्कर भी दी है. अब फिल्म का आठवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसे देखकर लग रहा है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अब बुरा हाल हो गया है. हालांकि वीकेंड पर ये कलेक्शन बढ़ सकता है. आइए आपको फिल्म के आठवें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.


ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना पूजा बनकर अपनी अदाओं से सभी का दिल जीत रहे हैं. फिल्म ने रक्षाबंधन पर अच्छा कलेक्शन भी किया है. अब गुरुवार को कुछ खास कमाई नहीं कर पाई.


आठवें दिन किया इतना कलेक्शन
ड्रीम गर्ल 2 ने आठवें दिन काफी कम कलेक्शन किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ड्रीम गर्ल 2 ने आठवें दिन करीब 4 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 71 करोड़ हो गया है. ड्रीम गर्ल 2 ने पहले दिन 10.69 करोड़, दूसरे दिन 14 करोड़, तीसरे दिन 16 करोड़, चौथे दिन 5.42 करोड़, पांचवे दिन 5.87 करोड़, छठे दिन 7.5 करोड़ और सातवें दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में अभी टाइम लगेगा. हालांकि वीकेंड पर अच्छी कमाई करके फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.


ड्रीम गर्ल 2 की बात करें तो ये 2019 में आई फिल्म का सीक्वल है. ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा लीड रोल में नजर आईं थीं. वहीं इस बार उन्हें रिप्लेस कर दिया है और आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आईं हैं. अनन्या अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस करने में सफल हुई हैं.


ड्रीम गर्ल 2 को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आयुष्मान और अनन्या के साथ परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, मंजोत सिंह. अन्नू कपूर समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.


ये भी पढ़ें: Rajinikanth Highest Paid Actor: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत बने भारत के सबसे महंगे एक्टर, Jailer की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश