Ayushmann Khurrana On Dream Girl 2 Best Opening: बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने ड्रीम गर्ल 2 के साथ अपने करियर की सबसे अच्छी ओपनिंग की है. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. साथ ही फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 10.69 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. जिसके बाद कैश काउंटर पर हलचल मच गई. अब आयुष्मान खुराना ने इसकी खुशी फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने बताया कि कैसे ये उनके लिए सबसे खुशी का पल है.


ड्रीम गर्ल 2 बनी आयुष्मान खुराना के करियर की बेस्ट ओपनिंग फिल्म
आयुष्मान खुराना ने फिल्म की ओपनिंग के बारे में बात करते हुए बताया, "ड्रीम गर्ल 2 के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ शुरुआत करना अद्भुत है. ड्रीम गर्ल एक फ्रेंचाइजी है जिसने मुझे बहुत प्यार दिया है और मैं ड्रीम गर्ल 2 को बॉक्स ऑफिस पर मिली शुरुआत से सच में खुश हूं."






फिल्म की पहले दिन की कमाई से खुश हैं आयुष्मान
आयुष्मान खुराना ने आगे कहा, “एक एंटरटेनर के रूप में, लोगों को थिएटर्स में लाना और उन्हें एक अच्छा समय बिताने का अनुभव कराना बहुत अच्छा लगता है. ड्रीम गर्ल 2 एक ऐसी फिल्म है जो लोगों को भरपूर एंटरटेन करती है. मेरा वादा है कि लोग फिल्म देखकर दिल खोलकर हंसेंगे और ये जानकर अच्छा लगा फिल्म की काउंटर्स पर अच्छी कमाई हुई और वो लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी है." आयुष्मान को उम्मीद है कि ड्रीम गर्ल 2 अब आने वाले दिनों में अपनी शानदार शुरुआत को बरकरार रखेगी और इस वीक अच्छी कमाई करेगी.


आयुष्मान के लिए है खास फीलिंग
आयुष्मान ने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी फिल्म को खूब प्यार मिलता रहेगा. मुझे ख़ुशी है कि लोगों को मेरी एक्टिंग भी पसंद आई. एक एक्टर के लिए ये फीलिंग हमेशा खास होती है, अपने काम के लिए प्यार पाने से बड़ी कोई खुशी नहीं है."


यह भी पढ़ें: Watch: शादी से पहले बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, तस्वीरें आईं सामने