Dream Girl 2 Release: आयुष्मान खुराना की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' इसी साल 25 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है. यह 2019 में आई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल हैं जिसमें आयुष्मान ने पूजा बनकर दिल जीता था और अब एक बार फिर 'ड्रीम गर्ल 2' के साथ अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं.


'पूजा' बनकर आयुष्मान फिर जीतेंगे दर्शकों का दिल
'ड्रीम गर्ल 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. आयुष्मान खुराना एक बार फिर 'पूजा' बनकर दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज देने वाले हैं और उनके साथ अनन्या पांडे लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देने वाली हैं.






'ड्रीम गर्ल' से कितना अलग होगा 'ड्रीम गर्ल 2'?
2019 में आई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान खुराना ने 'पूजा की आवाज' से हजारों लोगों के दिल धड़काए थे. वहीं अब ड्रीम गर्ल 2 में एक्टर 'पूजा की आवाज" के साथ साथ 'पूजा का अवतार' भी अपनाते दिखाई देने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर और गाने 'दिल का टेलीफोन 2.O' से आयुष्मान का पूजा वाला लुक सामने आ चुका है जिसने लोगों को उनका और भी दीवाना बना दिया है.



अनन्या ने किया इस एक्ट्रेस को रिप्लेस!
'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था. हालांकि इस बार अनन्या पांडे ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है. जहां नुसरत ने माही के रोल में दर्शकों का दिल जीता था तो वहीं इस बार अनन्या परी बनकर स्क्रीन पर अपना जादू चलाने वाली हैं. बता दें कि 'ड्रीम गर्ल 2' के जरिए अनन्या और आयुष्मान पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करते दिखाई देंगे.


क्या है ड्रीम गर्ल 2 की कहानी?
'ड्रीम गर्ल 2' मथुरा में रहने वाले कर्मवीर सिंह की कहानी है जिसे परी श्रीवास्तव नाम की लड़की से प्यार हो जाता है. ट्रेलर के मुताबिक परी के पिता अपनी बेटी का हाथ कर्मवीर का देने से पहले उसके सामने कुछ शर्ते रख देते हैं. जिंदगी की उलझनों में फंसा करम और फंस जाता है और फिर वह पूजा बन जाता है. उसके बाद क्या कुछ होता है वो तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.


'ड्रीम गर्ल 2' में दिखेंगे ये स्टार्स
बालाजी मोशंस और एल्ट एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' 2 का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है. फिल्म के आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, परेश रावल,  विजय राज, राजपाल यादव, सीमा पाहवा, गोवर्धन असरानी, अन्नू कपूर के साथ साथ मनोज जोशी भी दिखाई देने वाले हैं.






किस स्टार ने वसूली कितनी फीस?
बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक आयुष्मान खुराना ने 'ड्रीम गर्ल' के लिए 25 करोड़ रुपए फीस ली थी. वहीं 'ड्रीम गर्ल 2' के लिए एक्टर ने सिर्फ 15 करोड़ रुपए फीस ली है. लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली अनन्या पांडे ने फिल्म के लिए 3 करोड़ फीस ली है. इसके अलावा परेश रावल ने 1.5 करोड़, राजपाल यादव ने 1 करोड़, असरानी ने 45 लाख और मनोज जोशी ने 35 लाख की फीस वसूल की है.


ये भी पढ़ें: IPL के बाद बिग बॉस ओटीटी ने बनाया रिकॉर्ड! 8 हफ्तों में करोड़ों लोगों ने देखा, व्यूज से लेकर वोटिंग तक ने मचाया धमाल!