Sunny Deol Reaction On Hema Malini Watched Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म साल 2001 की ब्लॉकबस्टर 'गदर: एक प्रेम कथा' की सीक्वल है और ये बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर इतिहास रच रही है. अनिल शर्मा निर्देशित इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिला था. वहीं अब सनी देओल की सौतेली मां हेमा मालिनी भी ‘गदर 2' देखने से खुद को रोक नहीं पाई. उन्होंने फिल्म देखने के बाद सनी की एक्टिंग की जमकर तारीफ भी की. वहीं सनी देओल ने भी हेमा के ‘गदर 2' देखने पर रिएक्शन दिया है.
हेमा मालिनी ने देखी ‘गदर 2'शनिवार रात एक्ट्रेस को 'गदर 2' देखने के बाद एक थिएटर से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया था. जब उनसे फिल्म को लेकर उनके रिव्यू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ की और सनी देओल की परफॉर्मेंस को 'शानदार' बताया. उन्होंने हिंदी में कहा, "गदर देख कर आई हूं. बहुत ही अच्छा लगा. जो उम्मीद थी वैसी ही थी. बहुत दिलचस्प है. ऐसा लग रहा था कि 70 और 80 के दशक की उस जमाने की फिल्म के जैसा एक दौर है. उस दौर को लेके आए हैं अनिल शर्मा जी ने बहुत खूबसूरत डायरेक्शन किया है.”
हेमा मालिनी ने ‘गदर 2' में सनी की परफॉर्मेंस की तारीफ कीहेमा मालिनी ने सनी की परफॉर्मेंस को 'शानदार' बताया, और कहा, 'उत्कर्ष, अनिल शर्मा जी के बेटे उन्होंने भी बहुत ब्यूटीफुल एक्टिंग की है, जो नई लड़की है, वो भी बहुत अच्छी है. ये पिक्चर देख कर एक दम राष्ट्र की प्रति जो भाव होना चाहिए, देशभक्ति, वो बहुत ही है. मुस्लिम के प्रति जो भाई चारा होना चाहिए, उस विषय को आखिरी में लेके आए हैं, यह भारत और पाकिस्तान के लिए एक अच्छा मैसेज है."
हेमा मालिनी के ‘गदर 2' देखने पर सनी देओल ने किया रिएक्टवहीं सनी देओल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर थिएटर से बाहर निकलते हुए हेमा की एक तस्वीर को रीपोस्ट किया है. दरअसल ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा शेयर की गई ओरिजनल पोस्ट में लिखा था, "जब हिंदुस्तान की ड्रीम गर्ल ने देखी हिंदुस्तान के बेटे की कहानी!" सनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ की पोस्ट को बिना किसी कैप्शन के शेयर किया था. हालांकि, इससे ये जरूर हिंट मिला कि सनी देओल हेमा मालिनी के फिल्म देखने से खुश हैं.
धर्मेंद्र ने भी बेटे सनी की ‘गदर 2' की सक्सेस पर की थी बातइससे पहले एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने अपने बेटे की फिल्म की सक्सेस के बारे में भी बात की थी. उन्होंने टाइम्स नाउ को बताया कि ऐसी संभावना है कि फिल्म की सफलता पहले भाग से आगे निकल जाएगी. वेटरन एक्टर ने कहा था, "इसका मतलब है कि गदर 2 के दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा तब पैदा भी नहीं हुआ था जब पहली गदर रिलीज हुई थी और फिर भी, वे सिनेमाघरों में जयकार कर रहे हैं, सीटियां बजा रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं. लोग फिल्म के दीवाने हो रहे हैं."
ये भी पढ़ें:-Banita Sandhu और AP Dhillon के फोटोज पर फैंस ने किया रिएक्ट, बोलें- 'तुम दोनो का अब ज्यादा हो गया है...'