Ayushmann Kurrana On Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ जल्द ही  रिलीज होने वाली है. इस कॉमेडी ड्रामा में वह पहली बार एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. यह फिल्म 2019 में आई एक्टर की सुपरहिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल है. आयुष्मान ने ओरिजनल फिल्म में एक कॉल सेंटर एजेंट का रोल प्ले किया था जो कस्टमर को अट्रैक्ट करने के लिए एक महिला की आवाज में बात करता था.


 पूजा का पॉपुलर किरदार बनने के लिए उन्होंने अपनी आवाज़ को मॉड्यूलेट करने की एबिलिटी से सभी को हैरान कर दिया था. अब-जब आयुष्मान इस फिल्म के दूसरे पार्ट के प्रमोशन में बिजी हैं  तो उन्होंने इस रोल के लिए की गई अपनी तैयारी का भी खुलासा किया है. उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि जब वह अपनी पहली गर्लफ्रेंड को फोन करते थे तो वह एक लड़की की आवाज में बात करते थे.


आयुष्मान अपनी पहली गर्लफ्रेंड को लड़की की आवाज में करते थे फोन
एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में  आयुष्मान ने बताया कि उन्होंने पूजा के किरदार में खुद को ढालने के लिए कैसे तैयारी की थी. उन्होंने एक मजेदार घटना का भी खुलासा किया जब वह अपनी पहली गर्लफ्रेंड को कॉल करते समय एक महिला की आवाज की नकल करते थे. उन्होंने कहा, "मेरे रेडियो जॉकी और थिएटर के काम ने वास्तव में मेरी बहुत मदद की, खासकर इस फिल्म में. जब मैं रेडियो स्टेशन पर काम कर रहा था तो मैं एक महिला बनकर प्रैंक कॉल करता था. इसके अलावा, मैं अपनी पहली गर्लफ्रेंड को फोन करता था और अगर उसके पिता ने लैंडलाइन फोन उठाया तो मैं उसकी फीमेल फ्रेंड बनने का नाटक करता था.


ड्रीम गर्ल 2 पहले पार्ट से ज्यादा है मजेदार
फिल्म पहली से कैसे अलग होगी, इस बारे में बात करते हुए, आयुष्मान ने कहा, "एकता (कपूर) और मैं चाहते थे कि यह पिछले पार्ट के मुताबिक और अधिक मजेदार हो और मुझे वास्तव में लगता है कि हम ऐसा करने में कामयाब रहे हैं. यह वास्तव में वर्जन 2.0 है...डबल मजा.”



'ड्रीम गर्ल 2' कब होगी रिलीज
'ड्रीम गर्ल 2' का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया था और मजेदार डायलॉग्स और मजेदार ट्विस्ट इस बात का साफ हिंट दे रहे हैं कि फिल्म हंसी का तड़का लगाने वाली होगी. कल ही, म्यूजिक एल्बम का पहला ट्रैक, दिल का टेलीफोन 2.0 जारी किया गया था. पार्टी नंबर फिल्म का बज़ बढ़ाने में सक्सेसफुल रहा है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें आयुष्मान और अनन्या के अलावा परेश रावल, विजय राज, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, सीमा पाहवा, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी और अन्य कलाकार हैं. इसका निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है और इसे एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


ये भी पढ़ें: Gadar 2 में सनी देओल को डांस करवाना था ज्यादा मुश्किल, शबीना खान ने ऐसे चैलेंजिंग टास्क को कर दिखाया आसान