Dono Teaser Out: सनी देओल (Sunny Deol) का छोटा बेटा राजवीर देओल (Rajveer Deol) अब इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहा है. पहले उनके बड़े बेटे करण ने डेब्यू किया था और अब छोटे बेटे की बारी है. राजवीर पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा के साथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म का नाम दोनों है और ये एक लव स्टोरी है. फिल्म का आज टीजर रिलीज कर दिया गया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.


दोनों की बात करें तो जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी तभी से फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं. आज मेकर्स से दोनों का टीजर रिलीज करके फैंस को चौंका दिया है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पोस्ट रिलीज किया था.


ऐसा है टीजर
दोनों के टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत राजवीर और पलोमा के समंदर किनारे बैठे हुए से होती है. राजवीर और पलोमा की पहली मुलाकात एक शादी में होती है. राजवीर जहां दूल्हे के दोस्त होते हैं वहीं पलोमा लड़कीवालों की तरफ से होती हैं. दोनों की मुलाकात प्यार में बदल जाती है.  टीजर में दोनों की केमिस्ट्री बहुत शानदार है. जिसे देखने के बाद लग रहा है कि फिल्म में भी दोनों कमाल करने वाले हैं.



सनी देओल ने शेयर किया टीजर
सनी देओल ने बेटे राजवीर का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने टीजर शेयर करते हुए लिखा- 'दो अजनबियों के साथ प्यार की मासूमियत का स्वागत कर रहे हैं, जिनकी मंजिल एक है. जल्द ही सिनेमाघरों में एक नई यात्रा शुरू होगी.'


दोनों में राजवीर और पलोमा का डेब्यू है इसके साथ ही डायरेक्टर अविनाश एस बड़जात्या का भी डेब्यू है. ये फिल्म राजश्री प्रोडक्शन के तले बनी है. फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने आई है. रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स जल्द ही दोनों की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करेंगे.


ये भी पढ़ें: GHKKPM: ईशा की वजह से रुका सवि का एडमिशन, विराट च्वहाण की बेटी ने ईशान भोंसले को दिया चैलेंज