Don 3: रणवीर सिंह की मच अवेटेड फिल्म डॉन 3 का गजब का बज बना हुआ है. फिल्म को लेकर रोज नए अपडेट्स आते रहते हैं. वहीं अब एक नई जानकारी सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे. रणवीर की फिल्म में एक ऐसी अदाकारा की एंट्री हुई हो, जो करीना कपूर खान की जगह लेने वाली हैं. 


Don 3 में करीना की जगह लेंगी जान्हवी कपूर! 
जी हां, डॉन 3 के लिए मेकर्स ने श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर को अप्रोच किया है. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में  जाह्नवी कपूर सॉन्ग एक आइटम नंबर करती हुई नजर आ सकती हैं. खबरें हैं कि जाह्नवी करीना की जगह पर तड़का-भड़का आइटम सॉन्ग करने वाली हैं. हांलाकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 



अगले साल होगी रिलीज
फरहान खान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अगल साल 2025 में रिलीज होगी. इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं. वहीं डॉन 3 में फ्रेश चेहरों को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. बता दें कि कुछ समय पहले फरहान ने फिल्म का एक छोटा सा टीजर रिलीज किया था, जिसमें रणवीर सिंह का दमदार लुक देखने को मिला था. वीडियो की शुरुआत में रणवीर सिंह कहते हैं-'शेर जो सो रहा है, वो जागेगा कब? पूछते हैं ये सब, उनसे कह दो, फिर जाग उठा हूं मैं. और फिर सामने जल्द आने को. क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी. फिर दिखाने को. मौत से खेलना जिंदगी है मेरी. जीतना ही मेरा काम है. तुम तो हो जानते. जो मेरा बाप है. 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे, मगर पकड़ पाया है कौन. मैं हूं डॉन.'


इन फिल्मों में आएंगी नजर
वहीं जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्म देवरा को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म के साथ वे अपनी साउथ डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में उनके अपोजिट जूनियर एनटीआर नजर आने वाले हैं. इसके अलावा जाह्नवी ने एक और साउथ की फिल्म साइन की है, जिसका नाम आरसी 16 है. इस फिल्म में एक्ट्रेस साउथ के सुपरस्टार राम चरण के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. 


ये भी पढ़ें: नाम हिंदू... लेकिन असल में मुस्लिम हैं ये एक्ट्रेस, धर्म को लेकर बेहद सख्त है मिजाज, रोजा रखती हैं, शराब को हाथ नहीं लगातीं