मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने सोमवार को असम के एक डॉक्टर के भावना की सराहना की, जिन्होंने कोरोना पॉजिटिव रोगियों को खुश करने के लिए उनके एक ट्रैक पर डांस किया था. वीडियो में सिलचर मेडिकल कॉलेज के सर्जन डॉक्टर अनूप सेनापति पीपीई किट पहने फिल्म 'वॉर' का सॉन्ग 'घुंघरू टूट गए' पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं.


अभिनेता ने इस वीडियो को अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "डॉ. अनूप से कहिए कि मैं असम में किसी दिन उनके स्टेप्स को सिखूंगा और उन्हीं की तरह अच्छा डांस करूंगा." ऋतिक रोशन के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.



बता दें कि अभिनेता ऋतिक से पहले डॉ. अनुप का वीडियो सोशल मीडिया पर उनके दोस्त डॉ सैयद फैजान अहमद ने पोस्ट किया था. डॉ. सैयद फैजान ने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया और लिखा 'मेरे साथ कोरोना काल में ड्यूटी करने वाले मेरे साथी डॉक्टर अरूप सेनापति से मिलिए, जो सिलचर मेडिकल कॉलेज असम में एक ENT सर्जन हैं.' इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि वह कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए डांस कर रहे हैं, जिसके बाद ऋतिक ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया था.


इसे भी पढ़ेंः
3 साल से थिएटर कर रहे आमिर खान के बेटे जुनैद ने दिया फिल्म का ऑडिशन, हो गए रिजेक्ट


छोटे भाई बॉबी देओल ने बताया अपने बड़े भाई को सबसे बेस्ट, सुनाया किस्सा