Do Aur Do Pyaar Box Office Collection Day 2: फिल्म दो और दो प्यार को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं. फिल्म में दो अलग-अलग लव स्टोरीज दिखाई गई हैं और ये फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है. फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन से मेकर्स निराश हुए हैं. पहले दिन तो दर्शकों को बटोरने में ये फिल्म नाकामयाब रही. अब फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आया है. विद्या बालन और प्रतीक गांधी की फिल्म ने दो दिनों में कितनी कमाई की?


फिल्म दो और दो प्यार में शादी में उलझे रिश्तों को जब किसी और से प्यार मिलता है तो क्या होता है, इसके बारे में बताया गया है. फिल्म दो और दो प्यार ने पहले दिन और दूसरे दिन कितनी कमाई की, चलिए आपको बताते हैं.


'दो और दो प्यार' ने दो दिनों में कितनी कमाई की?


फिल्म दो और दो प्यार का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था और लोगों ने कहा था कि फिल्म मजेदार होगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, 19 अप्रैल 2024 को फिल्म दो और दो प्यार रिलीज हुई तो पहले दिन की कमाई बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई.






Sacnilk के अनुसार, फिल्म दो और दो प्यार ने पहले दिन 55 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन दोपहर 3.03 बजे तक 20 लाख रुपये ही बताया जा रहा है. ये लास्ट शो के बाद कम या ज्यादा भी हो सकता है. अगर इस फिल्म ने दूसरे दिन 20 लाख के आस-पास की कमाई भी की तो दो दिनों में ये फिल्म 75 लाख रुपये के आस-पास की कमाई कर सकती है. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म दो और दो प्यार का बजट 12 से 13 करोड़ रुपये बताया जा रहा है लेकिन इतना कम बजट भी फिल्म निकाल पाएगी ये कहना जरा मुश्किल है. फिल्म आगे चलकर कमाई में बढ़ोत्तरी भी कर सकती है और फ्लॉप भी हो सकती है. फिल्म के वरडिक्ट के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.


क्या है फिल्म दो और दो प्यार की कहानी?


फिल्म दो और दो प्यार का निर्देशन श्रीशा गुहा ठाकुरता ने किया है. फिल्म में विद्या बालन और प्रतीक गांधी पति-पत्नी के किरदार में नजर आए हैं. दोनों की शादी को कई साल हो गए हैं और वे एक-दूसरे से बोर हो जाते हैं. उन दोनों की लाइफ में अलग-अलग लोग आते हैं और उनक दोनों का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर शुरू हो जाता है. फिल्म की कहानी कहां ट्विस्ट लेती है और कैसे आपको एंटरटेन करती है, इसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.


यह भी पढ़ें: LSD 2 Box Office Day 1: पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई 'एलएसडी 2', प्रचार की अलग स्ट्रैटजी भी फेल होती दिख रही