Diwali At Mannat : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah rukh Khan) और पत्नी इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) के घर इस साल दिवाली का कुछ खास रोशनी देखने को मिलेगी. इस साल दिवाली पर 'मन्नत' में खास मेहमानों और दोस्तों के साथ खुशियों का जश्न मनाया जाएगा. शाहरुख और गौरी इस साल दिवाली पर पार्टी देंगे. कोरोना के कारण पिछले दो साल काफी मुश्किल रहे इसलिए गौरी खान इस दिवाली को पति शाहरुख और अपने बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ खास तरीके से मनाना चाहती हैं. बता दें इस साल दिवाली अक्टूबर में होने वाली है. 


मन्नत की खास दिवाली 


एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान गौरी ने खुलासा किया कि आने वाला फेस्टिवल सीजन उनके और उनकी फैमिली के लिए कैसा होने वाला है. गौरी ने कहा कि मुझे लगता है कि त्योहार परिवार के साथ रहने और सेलीब्रेट करने के लिए होते हैं. घर में खूब सारी मिठाइयां लाना, वजन बढ़ाना, कार्ड खेलना और घर सजाने में मजा आता है. इस सबके लिए मैं काफी उत्साहित हूं. 


दिवाली मनाने की है खास वजह 


पिछले साल गौरी और शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन खान को ड्रग्स से संबंधित मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि अब आर्यन को नारकोटिक्स ब्यूरो से क्लीन चिट मिल चुकी है. इसलिए खान परिवार के पास दिवाली को अच्छे से सेलीब्रेट करने का एक और करण भी है. 


रोशनी से सजेगा मन्नत 


दिवाली लुक पर मन्नत कैसा दिखेगा इस बारे में बताते हुए गौरी ने कहा कि अभी कुछ सोचा नहीं हैं लेकिन हां बहुत सारी लाइटों से घर सजाना है और वह दिवाली का जोर-शोर से इंतजार कर रही है. 


बता दें गौरी हाल ही में ‘ड्रीम होम्स विद गौरी खान‘ शो होस्ट करती दिखेंगी. शो का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें वह कैटरीना कैफ, मलाइका अरोड़ा, फराह खान, कबीर खान जैसी मशहूर हस्तियों के घर को नया रूप देती दिखाई देंगी. गौरी के शो के पहले एपिसोड में मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा दिखाई देंगे. महरप कपूर और भावना पांडे के साथ गौरी इस हफ्ते लोकप्रिय चैट शो कॉफी विद करण में नजर आएंगी


यह भी पढ़ें


Malaika Arora लेकर आ रहीं शो, अरबाज खान और अर्जुन कपूर बनेंगे गेस्‍ट, रिलेशनशिप पर होंगे कई खुलासे


पत्नी की मौत के बाद Rahul Dev ने अकेले की बेटे की देखभाल, बताया कितना मुश्किल है सिंगल पिता होना...