मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' में काम करने वाले अभिनेता दिव्येन्दु शर्मा का कहना है कि अक्षय सेट पर बहुत मदद करते हैं और एक खुले दिमाग वाले व्यक्ति हैं.


दिवयेन्दु ने एक बयान में कहा, "अक्षय सर के साथ काम करना बहुत मजेदार रहा. हमने फिल्म में भाइयों की भूमिका निभाई थी और हम सेट पर भाइयों की तरह ही रहते थे. वह बहुत अनुशासित हैं और अपने दृश्यों, डॉयलॉग और हर चीज पर काम करते हैं."


उन्होंने कहा, "उनके पास बहुत कुछ है, जिसे आप सीख सकते हैं और वही, हर एक सीन के बाद मुझसे पूछते थे कि क्या हम कुछ और बेहतर कर सकते हैं? वह बहुत ही खुले और मददगार हैं और उन्हें सिनेमा की अच्छी समझ है."


दिव्येन्दु ने अपनी आगे की परियोजनाओं के बारे में कहा, "एक छोटी सी फिल्म है जो 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इसका नाम '2016: द एंड' है. मेरी दूसरी फिल्म 'अस्सी नब्बे पूरे सौ' है, जिसकी शूटिंग मैंने पूरी कर ली है."


उन्होंने कहा, "आप आने वाले समय में मेरे नए पक्ष देखेंगे और हां, मैं अन्य परियोजनाओं पर भी काम कर रहा हूं."


 यहां देखें फिल्म '2016: द एंड' का ट्रेलर...