Divya Khosla-Bhushan Kumar: दिव्या खोसला कुमार बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर फिल्म मेकर और एक्ट्रेस में से एक हैं. वह अक्सर अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरत लुक के चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं. दिव्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. उन्होंने फेमस म्यूजिक लेबल, टी-सीरीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार से शादी की है. इस कपल ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखा है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इस जोड़ी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक रेडिट पोस्ट ने इस ओर ध्यान खींचा है.


दिव्या ने अपने नाम से पति भूषण कुमार का सरनेम हटाया?
दरअसल रेडिट पर एक इंटरनेट यूजर ने दिव्या खोसला के आईजी हैंडल का एक स्क्रीनग्रैब शेयर किया है जिसमें दिवा के नाम के साथ सरनेम  कुमार नहीं था. इंटरनेट यूजर के दावों के मुताबिक एक्ट्रेस ने अपने नाम दिव्या खोसला कुमार से अपने पति का सरनेम ‘कुमार’ हटा दिया है.


 इसके अलावा, यह भी दावा किया गया कि दिव्या ने अपने पति भूषण कुमार के पहले म्यूजिक लेबल, टी-सीरीज़ को अपने सोशल मीडिया पर भी अनफॉलो कर दिया. Reddit पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा है, “ दिव्या खोसला अब दिव्या खोसला कुमार क्यों नहीं हैं? क्या भूषण कुमार और दिव्या ले रहे हैं तलाक? हालांकि दिव्या और भूषण कुमार के रिश्ते में दरार की पुष्टि हमारी वेबसाइट नहीं करती है.


पति भूषण कुमार के सपोर्ट में खड़ी रहीं दिव्या
बता दें कि 2018 में, भूषण कुमार पर एक महिला ने आरोप लगाए थे. महिला ने 'मी टू' आंदोलन के मद्देनजर संगीत दिग्गज के खिलाफ सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए थे और इसके चलते  भूषण को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. हालांकि उनकी पत्नी दिव्या उनके सपोर्ट में आगे आई थी और ऐसी सभी अफवाहों को निराधार और दुर्भावनापूर्ण बताते हुए खारिज कर दिया था. दिव्या ने कहा था, “मेरे पति टीसीरीज़ को आज जिस मुकाम पर लाए है, वह पूरी तरह से कड़ी मेहनत के दम पर है. यहां तक कि लोग भगवान कृष्ण के खिलाफ भी खड़े हो गये थे. हालांकि #metoo आंदोलन समाज को साफ़ करने के लिए है, लेकिन यह दुखद है कि कुछ लोगों ने इसका दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है.


 मैं अपने पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हूं क्योंकि उन्होंने अपने पिता के सपने को आगे बढ़ाया है. वह मूल्यों और सिद्धांतों से परिपूर्ण व्यक्ति हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग बिना तथ्यों और सबूतों के आधारहीन आरोप लगाते हैं.''


ये भी पढ़ें: विक्रांत मैसी की 12th Fail के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, बारामूला में 33 साल बाद खुले थिएटर में दिखाई जाने वाली बनी पहली फिल्म