Fighter Box Office Collection Day 27: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ रिलीज के चौथे हफ्ते में है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब अपनी आखिरी सांसे गिन रही है. फिल्म की कमाई में हर दिन भारी गिरावट दर्ज की जा रही है और अब इसके लिए लाखों कमाने में भ पसीने छूट रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘फाइटर’ ने रिलीज के 27वें दिन यानी चौथे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?


‘फाइटर’ ने रिलीज के 27वें दिन कितनी कमाई की?
‘पठान’ फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘फाइटर’ का फैंस को काफी इंतजार था. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और इसमें पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया. वहीं देशभक्ति से भरी कहानी और फिल्म के जबरदस्त एरियल एक्शन की भी खूब तारीफ हुई. हालांकि फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस खास नहीं रही. कमाई की बात करें तो ‘फाइटर’ ने पहले हफ्ते में 146.5 करोड़, दूसरे वीक में 41 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 14.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.


वहीं अब ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में है और इसकी कमाई का ग्राफ काफी नीचे आ गया है. ‘फाइटर’ ने जहां चौथे संडे 2.1 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं चौथे सोमवार फिल्म के कलेक्शन में 66.67 फीसदी की गिरावट आई और इसने महज 70 लाख रुपये कमाए. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 27वें दिन यानी चौथे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ ने रिलीज के 27वें दिन 70 लाख की कमाई की है.

  • इसके बाद ‘फाइटर’ का 27 दिनों का कुल कलेक्शन अब 207.70 करोड़ रुपये हो गया है.


‘फाइटर’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली कमाई?
‘फाइटर’ ने दुनियाभर में अच्छा परफॉर्म किया है और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ से ज्यादा का कारोबार भी कर लिया है. मार्फलिक्स पिक्चर्स ने ‘फाइटर’ के दुनियाभर में कमाई के शुरुआती आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 352 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं अब ये फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है. हालांकि फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए इसके इस आंकड़े को छूना काफी मुश्किल लग रहा है.


‘फाइटर’ की स्टार कास्ट
‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में अनिल कपूर, संजीदा शेख, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय सहित कईं कलाकारों ने भी अहम रोल निभाया है. ‘फाइटर’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. 


ये भी पढ़ें: 'शुक्र मनाओ तुम्हारी जिंदगी अजाब नहीं की...', जब Reem Shaikh को सेट पर शख्स ने दी थी धमकी, Jennifer Winget ने एक्ट्रेस को दे डाली थी ये सलाह