Divya Dutta On Shah Rukh Khan Film Dil Se: बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता (Divya Dutta) ने साल 1994 में आई फिल्म ‘इश्क में जीना इश्क में मरना’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद वो एक से बढ़कर एक और भी कई हिट फिल्मों में नजर आईं. हाल ही में अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि जब उन्होंने पहली बार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को एक प्रोड्यूसर के एक ऑफिस में देखा था, तब से वो उनके साथ काम करने के मौके का इंतजार करती थीं.


दिव्या दत्ता हाल ही में साहित्य आज तक के मंच पर पहुंची, जहां उन्होंने साल 1998 में मणिरत्नम के निर्देशन में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ के एक किस्से का जिक्र किया. उन्होंने खुलासा किया कि वो शाहरुख से मिलने कनॉट प्लेस गई थीं, जहां शाहरुख फिल्म ‘दिल से’ की शूटिंग कर रहे थे.


फिल्मी स्टाइल में शाहरुख ने किया था स्वागत


दिव्या ने कहा, “उस दौरान शाहरुख एक जीप में बैठे थे, लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उत्सुक थे. मैं वहां उनसे मिलने पहुंची, उन्होंने फिल्मी स्टाइल में हाथ आगे बढ़ाकर मुझे बुलाया. उन्होंने मुझसे चाय के लिए पूछा और फिर मेरे वहां आने के कारण के बार में पूछा. मैंने उन्होंने कहा कि मैं ‘दिल से’ का हिस्सा बनना चाहती हूं. उन्होंने मुझसे वादा किया था कि वो इस बात को आगे बढ़ाएंगे.”


मणिरत्नम ने किया था फोन


दिव्या दत्ता ने आगे बताया कि शाहरुख खान की सिफारिश के बाद उन्हें फिल्म के डायरेक्टर मणिरत्नम का फोन आया था. उन्होंने कहा कि वो उन्हें फिल्म में नहीं ले पाएंगे कि क्योंकि उनकी शक्ल मनीषा कोइराला से काफी मिलती है. गौरतलब है कि मनीषा उस फिल्म में लीड रोल में थीं. वहीं जिस रोल को दिव्या दत्ता करना चाहती थीं, उसके लिए प्रीति जिंटा को लिया गया था.


इस मंच पर दिव्या दत्ता ने ये भी कहा कि उन्हें भले ही फिल्म ‘दिल से’ में नहीं लिया गया था, लेकिन शाहरुख ने अपना वादा पूरा किया था. इसलिए वो उनकी शुक्रगुजार रहेंगी.


बहरहाल, दिव्या दत्ता (Divya Dutta) भले ही फिल्म ‘दिल से’ (Dil Se) का हिस्सा नहीं बन पाई थीं, लेकिन इसके बाद वो साल 2004 में आई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘वीर ज़ारा’ (Veer Zaara) में नजर आई थीं, जिसमें उन्हें प्रीति जिंटा के दोस्त के रोल में देखा गया था.


यह भी पढ़ें-


Video: पापा की राह बेटी! स्टेज पर परफॉर्मेंस देती अकीरा का वीडियो वायरल, फरहान अख्तर ने शेयर की तारीफ