Divya Dutta Birthday: दिव्या दत्ता का शुमार बॉलीवुड (Bollywood) की बहुत ही शानदार अभिनेत्रियों में होता है. दिव्या ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. आज ये अभिनेत्री अपना 45वां बर्थडे मना रही हैं. दिव्या ने जब फिल्मी दुनिया (Film Industry) में एंट्री की थी तो उस वक्त बहुत सी चीजों को नहीं जानती थीं. उस वक्त सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी मदद की थी. आज उनके बर्थडे (Birthday) के मौके पर आइए जानते हैं आखिर सलमान ने दिव्या की किस तरह से मदद की थी.


किस तरह से की थी सलमान ने मदद


दिव्या ने जब फिल्मों में कदम रखा तो अपने करियर की शुरुआत में उन्हें सलमान खान के साथ 'वीरगति' में काम करने का मौका मिला. फिल्म में उन्हें मरने का सीन करना था. अपने मरने के सीन को वो सही से कर नहीं पा रही थीं. जब ये बात सलमान खान को पता चली तो वो अपना काम छोड़कर आए और उन्होंने दिव्या को बताया कि किस तरह से सीन में एक्टिंग करनी है. इसके बाद दिव्या ने बिल्कुल वैसा ही किया जैसा सलमान ने कहा था. इस बात का जिक्र दिव्या खुद एक इंटरव्यू में कर चुकी हैं कि सलमान खान बहुत प्यारे होने के साथ मददगार भी हैं.


यादगार रोल


दिव्या दत्ता (Divya Dutta) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक यादगार किरदार निभाए हैं. दिव्या का फिल्म वीर जारा (Veer Zara) में किया गया शब्बो का रोल हो चाहे स्पेशल 26 (Special 26) का शांति का किरदार, या दिल्ली 6 (Delhi 6) में जलेबी का रोल या फिर फिल्म इरादा (Irada) का रमनदीप का रोल, दिव्या ने अपने हर किरदार से अपने फैंस का दिल जीता है. इसके साथ फिल्म इरादा में जबरदस्त एक्टिंग के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड (National Award) से भी सम्मानित किया जा चुका है.


ये भी पढ़ें-


Mukesh Khanna का Ekta Kapoor पर तंज, कहा- ‘सास-बहू बनाकर तुमने टीवी का सत्यानाश कर दिया..’


AMU से ग्रेजुएशन, NSD से सीखी एक्टिंग की कला, जानें कितने पढ़े लिखे हैं नसीरुद्दीन शाह