Divya Dutta Unknown Facts: 25 सितंबर 1977 के दिन पंजाब के लुधियाना में जन्मी दिव्या दत्ता अपने अंदाज से महफिल लूटने में माहिर हैं. वह अपनी अदाकारी से हर फिल्म में जान फूंक देती हैं. बात चाहे वीर जारा की हो या दिल्ली 6 की, हर बार उन्होंने इस कदर तारीफ बटोरी कि देखने वाले हैरान रह गए. बर्थडे स्पेशल में हम आपको दिव्या की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


महज चार साल की उम्र में करने लगी थीं एक्टिंग


दिव्या दत्ता ने भले ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में की, लेकिन एक्टिंग के प्रति उनकी दीवानगी उस वक्त ही झलकने लगी थी, जब वह महज चार साल की थीं. दरअसल, उस वक्त अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन आई थी, जिसके गाने खइके पान बनारस वाला को वह काफी ज्यादा पसंद करती थीं. अक्सर उस गाने पर डांस करती थीं और पान की लाली के लिए होंठों पर अपनी मां की लिपिस्टिक लगा लेती थीं. एक इंटरव्यू में दिव्या ने बताया था कि उस वक्त ही उन्हें एहसास हो गया था कि वह एक्टिंग की दुनिया में ही नाम कमाएंगी.


सलमान ने सिखाया था मरने की एक्टिंग करना


जब दिव्या फिल्म वीरगति में काम कर रही थीं, उस दौरान उन्हें मरने का एक सीन करना था, लेकिन बार-बार गड़बड़ हो रही थी. जब भी डायरेक्टर सांस रोकने के लिए कहते तो दिव्या दत्ता को घबराहट होने लगती. ऐसे में किसी ने सलमान खान को बताया कि जो नई बच्ची आई है, उसे मरना नहीं आ रहा. सलमान ने उस दौरान अपना पैकअप कैंसल किया और दिव्या को मरने की एक्टिंग करना सिखा दिया. 


ऋषि कपूर ने यूं की थी तारीफ


वीर जारा में शब्बो का किरदार निभाकर दिव्या दत्ता ने जमकर तारीफ बटोरी थीं. उन्होंने इस फिल्म में जवानी से लेकर बुढ़ापे तक का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीत लिया था. वहीं, जब दिल्ली 6 में उन्होंने हरियाणवी लहजे में गाली-गलौज के साथ दो पेज का डायलॉग एक साथ में क्लियर किया तो ऋषि कपूर खुद उनके लिए तालियां बजाने लगे थे. उस वक्त दिव्या भगवान से सिर्फ यही दुआ कर रही थीं कि यह शॉट किसी भी तरह ओके हो जाए.


Bollywood Gossip: सास के डर से इस एक्ट्रेस ने हटवाए थे अपनी फिल्म के पोस्टर, इनकी शादी टूटने की शर्त लगाते थे लोग