नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और अभिनेता टाइगर श्रॉफ अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. अभिनेता टाइगर श्रॉफ को फिल्मों में उनके स्टंट के लिए जाना जाता है. वहीं दिशा पाटनी भी बेहतरीन डांस के साथ-साथ फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में दिशा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसे यूजर्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिशा पटानी बैक फ्लिप मारती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर काफी यूजर्स दिशा के इस बैक फ्लिप की सराहना कर रहे हैं. वहीं कूछ यूजर्स इसे टाइगर श्रॉफ से बेहतर बैक फ्लिप बता रहे हैं. दिशा पाटनी के शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में दिशा पटानी की 'मलंग' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. वहीं दिशा पटानी अपनी अपकमिंग फिल्म 'राधे' की तैयारियों में लगी हुईं हैं. फिल्म 'राधे' में दिशा के साथ सलमान खान नजर आएंगे. दिशा पाटनी इससे पहले 'भारत' में सलमान खान के साथ काम कर चुकी हैं.