Diljit Dosanjh Birthday: पंजाब के रॉकस्टार कहे जाने वाले दिलजीत दोसांझ आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. सिंगिग के साथ-साथ अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिलजीत की पूरी दुनिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. पंजाब में कई बेहतरीन फिल्मों में काम करने के साथ दिलजीत ने साल 2016 में‘उड़ता पंजाब’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 


जब दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत की हुई थी जमकर लड़ाई
इसके बाद उन्होंने फिल्लौरी, वेलकम टू न्यूयॉर्क, सूरमा और गुड न्यूज जैसी फिल्मों में अपनी मासूमियत भरी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाया है. वहीं शर्मीले स्वभाव वाले इस पंजाबी सिंगर ने एक बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बोलती बंद कर दी थी., साल 2020 में किसान आंदोलन के दौरान दिलजीत ने सरेआम ट्विटर पर कंगान से पंगा ले लिया था, जो खूब सुर्खियों में रहा. 



पंजाबी सिंगर ने कर दी थी बोलती बंद
पूरा विवाद कंगना की एक भड़काऊ पोस्ट से शुरू हुआ था. दरअसल, किसान आंदोलन के दौरान बठिंडा की एक बुजुर्ग महिला महिदंर कौर भी शामिल हुई थीं. वहीं इस महिला की फोटो शेयर करते हुए कंगना ने इनकी तुलना शाहीन बाग आंदोलन की बिलकिस दादी से कर दी थी.




कंगना ने कहा था करण जौहर का पालतू
ये देखकर दिलजीत दोसांझ काफी भड़क उठे थे और उन्होंने सरेआम कंगना पर हमला बोल दिया था, जिसके बाद कंगना और दिलजीत के बीच ट्वीट युद्ध छिड़ गया था. पंजाबी सिंगर ने एक्ट्रेस को ट्विटर पर जमकर खरी-खोटी सुनाई थी.


दोनों के बीच हुई इस तू-तू मैं-मैं के दौरान कंगना ने दिलजीत को करण जौहर का पालतू कुत्ता भी कह दिया था. जिसके बाद ने सिंगर ने अपने जवाब से एक्ट्रेस की बोलती बंद कर दी थी.वहीं बाद में फैक्ट चेक के दौरान जब कंगना की बात गलत साबित हुई, तो उन्होंने फौरन अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था. 


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: ‘तुझे सुबह तक मैं करूं प्यार....’आयशा पर विक्की जैन ने डाले डोरे तो भड़कीं Ankita Lokhande, पति पर सवाल उठाते हुए कह दी ये बात