नई दिल्ली: बॉलीवुड में 80 और 90 के दशक में कई फिल्मों को हिट संगीत देने वाले तनिष्क बाग्ची एक बार फिर अपने मैजिक के साथ तैयार हैं. फिल्म 'दिल जंगली' के लिए उन्होंने आमिर और जूही पर फिल्माया गया 'गाना गजब का है दिन...' को रिक्रिएट किया है. इस गाने में एक्ट्रेस तापसी पन्नू और साकिब सलीम पर फिल्माया गया है. सुपरहिट फिल्म 'कयामत से कयामत तक' का ये गीत अल्का यागनिक और उदित नारायण ने गाया है. वहीं , इसके रीमेक को आवाज दी है जुबिन नौटियाल और प्रकृति कक्कड़ ने.


जूही चावला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आज न जाने क्यों दिल जंगली हुआ जा रहा है?स्टे ट्यून्ड टू नो ''गजब का है दिन..''




इसके बाद जूही ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'इस वेलेनटाइन लेट्स रीवीजिट एंड रीवाइंड. देखें मेरे पसंदीदा गाने 'गजब का है दिन..' की एक झलक. '

 



आपको बता दें कि तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'दिल जंगली' इस साल 23 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में तापसी के साथ साकिब भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अलेयन सेन कर रहे हैं और जैकी भगनानी इसके निर्माता हैं.