Rashmika Mandanna On 5 Flats Rumours: ‘पुष्पा: द राइज’ में अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के बाद से रश्मिका मंदाना सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक बन गई हैं. एक्ट्रेस के करियर को फिल्म इंडस्ट्री में महज पांच साल हुए हैं और रूमर्स हैं कि रश्मिका ने इन सालों में अलग-अलग शहरों में पांच आलीशान अपार्टमेंट भी खरीदे हैं. हालांकि मंदाना ने इन खबरों को महज एक अफवाह करार दिया है.
पांच फ्लैट खरीदने के रूमर्स पर रश्मिका का आया रिएक्शनहाल ही में, रश्मिका मंदाना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया था जिसमें दावा किया गया था कि एक्ट्रेस के पास हैदराबाद, गोवा, कूर्ग, मुंबई और बैंगलोर में पांच शानदार अपार्टमेंट हैं. ‘पुष्पा’ एक्ट्रेस ने रिपोर्ट को खारिज करते हुए लिखा, "काश यह सच होता."
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं रश्मिकाबता दें कि रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर ट्वीट्स पर अपना रिएक्शन भी देती रहती हैं और इंस्टाग्राम पर भी अपने लाइफ के अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने हैप्पीनेस पर अपने व्यूज शेयर करते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. रश्मिका ने एक नोट भी लिखा था कि किस तरह निगेटिविटी से दूर रहना चाहिए और खुश रहना चाहिए. रश्मिका ने लिखा था, “खुश रहो पीप्स… उम्मीद रखो… तुम्हारी खुशी और शांति सब से ऊपर है. निगेटिव फीलिंग्स के लिए लाइफ बहुत छोटी है. "
रश्मिका वर्कफ्रंटरश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार शांतनु बागची के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मिशन मजनू’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ देखा गया था. जल्द ही एक्ट्रेस मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ में दिखाई देंगी. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. ये प्रोजेक्ट अब अपने लास्ट फेज में है. फिल्म 11 अगस्त, 2023 को रिलीज़ होने की उम्मीद है. इसके अलावा, रश्मिका के पास ‘पुष्पा 2’ भी है. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग विशाखापत्तनम में चल रही है. अल्लू अर्जुन और अन्य कलाकारों पर महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें: -Karan On Struggle: बिजनेस ठप्प, छिन गया घर... फिर पेट पालने के लिए इस एक्टर ने किए ऐसे जतन, सालों बाद छलका दर्द