LSD 2: फिल्म 'एलएसडी 2' का हाल ही में पहला पोस्टर सामने आया है. यह फिल्‍म 2010 में बनी स्लीपर हिट का एलएसडी का सीक्वल है. ऐसे में एलएसडी 2 का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है. इसी बीच एक हैरान कर देने वावी जानकारी सामने आई है. फिल्म मेकर दिबाकर बनर्जी ने फिल्म में अलग-अलग कैरेक्टर्स के लिए एक नहीं दो नहीं, सौ नहीं, बल्कि 6 हजार से ज्यादा एक्टर्स का ऑडिशन लिया. 


फिल्‍म निर्माता दिबाकर बनर्जी ने बेस्ट टैलेंट्स को चुनने के लिए कड़ी मेहनत की है. उन्होंने इस बात का खास ध्‍यान रखा है कि किरदार कहानी में फिट बैठ सके. एक सूत्र ने कहा, 'दिबाकर बनर्जी ने रोल्स के लिए लगभग 6,000 कलाकारों का ऑडिशन लिया. ऑडिशन लेते समय उनका विजन साफ था कि वह किस किरदार के लिए लोग चुन रहे हैं. इस पर उन्‍होंने काफी रिसर्च की थी.'


देश भर के यूट्यूबर्स को किया 'चेक'
सूत्र ने आगे बताया, 'रोल के लिए दिबाकर ने एकता कपूर के साथ मिलकर कुछ दिनों तक लगभग 10 से 12 घंटे तक देश भर के यूट्यूबर्स की बहुत सारी फोटोज और वीडियोज देखी. वो इस फिल्‍म की भूमिका के लिए नैचुरल चेहरे चाहते थे. ताकि वह दर्शकों से आसानी से कनेक्ट कर सके. यह फिल्‍म इफेक्टिव लोगों के बारे में बात करने जा रही है जो आम थे और कम समय में इंटरनेट सनसनी बन गए. दिबाकर चाहते थे कि कलाकार दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाएं.'


लीड एक्ट्रेस ने छोड़ी फिल्म!
बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म 'एलएसडी 2' को एकता कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है. बता दें कि फिल्म में लीड रोल के लिए मेकर्स ने पहले एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया को कास्ट किया था. लेकिन बीते दिन ही खबर आई कि एक्ट्रेस फिल्म से बाहर हो गई हैं. हद से ज्यादा इंटीमेट सीन्स होने के चलते एक्ट्रेस ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया.


ये भी पढ़ें: पहली इंडियन एक्ट्रेस जो बनीं ऑस्कर प्रेजेंटर, 'लेफ्टिनेंट इलिया' बनकर बटोरी थी खूब शोहरत, फिर एक बुरी आदत ने ले ली जान