Dia Mirza Worked With MM Keeravani: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने हाल ही में बताया कि वो भी ऑस्कर अवॉर्ड विनर म्यूजिशियन एमएम कीरवानी के साथ काम कर चुकी हैं. दीया ने बताया कि वो उनके एक म्यूजिक एल्बम में बतौर बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया था.  

दीया ने खुलासा किया है कि एक्टिंग में अपने करियर को शुरू करने से पहले उन्होंने बतौर मॉडल काम किया था. उन्होंने हताया कि इस दौरान उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेली वेजेस पर भी काम किया था, जिसमें वो बैकग्राउंड डांसर भी काम किया. दीया मिर्जा ने साल 1999 में एन स्वसा कात्रे के 'जुंबलक्का' गाने में काम किया था. इस फिल्म में अरविंद स्वामी और ईशा कोप्पिकर मुख्य भूमिका में थे. वहीं, रघुवरन, प्रकाश राज और थलाइवासल विजय ने सहायक भूमिकाएं निभाईं. 

द टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, दीया ने साझा किया कि उन्होंने कुछ दोस्तों के साथ हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में गाने के लिए शूटिंग की और वहां शानदार समय बिताया. गाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "राजू सुंदरम डांस कर रहे थे, मिंक गाने का हिस्सा थे, यह एक शानदार अनुभव था." दीया ने यह भी बताया इस दौरान उन्होंने अच्छे पैसे कमाए और वो जो करना चाहती थी वो करने में सक्षम थी, और उन्होंने अपने पहले प्रोफेशमल पोर्टफोलियो की शूटिंग के लिए पैसे इकट्ठा कर पाई.

दीया उस दौरान कई म्यूजिक वीडियो में नजर आईं इनमें से एक गाने का म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया था. उन्होंने बताया कि जब वह सिर्फ 15 साल की थीं. उन्होंने साझा किया, “हमने पूरी तरह से हैदराबाद में वीडियो शूट किया. मैं यूट्यूब पर गाने की तलाश कर रही हूं.''

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीया को पिछली बार अनुभव सिन्हा की भीड़ में नजर आईं थी. इसमें उनके साथ राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर भी नजर आईं. वह कथित तौर पर शाहरुख खान की डंकी में भी नजर आएंगी. हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी करेंगे.

यह भी पढें- प्रेग्नेंसी में शौहर के साथ रोजा खोलने के लिए बेताब हुईं गौहर खान, फैन के सवाल पर दिया ये जवाब