संयज लीला भंसाली अपनी शानदार फिल्मों के प्लाट और सेट के लिए जाने जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि उन्होंने कई फिल्म स्टार्स का करियर संवारा. मगर संजय लीला भंसाली ने बड़े स्टार्स के साथ भी फिल्में की और आगे भी उनके साथ काम करने की मंशा से फिल्मों को अंजाम देते रहे. मगर सलमान खान की फिल्म इंशाअल्लाह आखिरी क्यों नहीं बन पाई?

Continues below advertisement

कहा जा रहा था कि 'इंशाअल्लाह' साल 2021 में ईद पर रिलीज होगी. जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था. फिल्म सलमान खान और आलिया भट्ट स्टारर थी. फिल्म का ऐलान होने के बाद भी 'इंशाअल्लाह' को ठंडे बस्ते में क्यों डाल दिया गया? इस बारे में जब खबरें सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया.

सलमान की मनमानी बनी कारण?

Continues below advertisement

बताया जाता है कि सलमान खान की 'मनमानी' इस फिल्म के रद्द होने का मुख्य कारण है. सलमान चाहते थे कि संजय अपनी करीबी दोस्त सुष्मिता सेन को फिल्म में एक डांस सीन दें. लेकिन 'भाईजान' ने यह भी मांग की कि डेज़ी शाह को फिल्म में गेस्ट कलाकार के रूप में दिखाया जाए. 

राधे रिलीज करना चाहते थे सलमान

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक इस बात से सहमत नहीं थे. इतना ही नहीं संजय चाहते थे कि फिल्म ईद पर रिलीज हो. लेकिन सलमान चाहते थे कि उस दिन उनकी कमर्शियल फिल्म 'राधे' उस साल ईस पर रिलीज की जाए. इसलिए सलमान ने 'ब्लैक' के डायरेक्टर से 'इंशाअल्लाह' की रिलीज टालने की गुजारिश की. नाराज संजय इतनी मांगें नहीं मान सके और फिल्म रद्द कर दी. हालांकि वह आलिया को इसकी सजा नहीं देना चाहते थे. इसलिए उनके लिए फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' बनाई.

बहरहाल सलमान खान के पास कई फिल्में हैं जो पाइपलाइन में हैं. 'टाइगर 3' के बाद 'बजरंगी भाईजान' का सीक्वल बनने की संभावना है. जिमसें सलमान लीड रोल में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui Divorce: तलाक की सेटलमेंट से पहले आलिया रखेंगी नवाजुद्दीन के सामने ये शर्त? सामने आया वकील का रिएक्शन