Dia Mirza Wedding Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस की दीया मिर्जा की शादी को दो साल हो गए हैं. उन्होंने बिजनमेसमैन वैभव रेखी के साथ सात फेरे लिए थे. वेडिंग एनिवर्सरी के खास मौके पर दीया मिर्जा ने अपनी वेडिंग का एक अनसीन वीडियो शेयर किया है, जिसमें वैभव के साथ उनकी शादी के कुछ खास मोमेंट की झलक देखने को मिल रही है. इसके साथ ही दीया मिर्जा ने पति वैभव के लिए एक बेहद खूबसूरत नोट लिखा है. 


दीया ने फैंस को दिखाया वेडिंग का अनसीन वीडियो


वीडियो में पिंक साड़ी पहने हुए अदिति राव हैदरी बैठी हुई नजर आ रही हैं. वैभव, दीया मिर्जा की मांग में सिंदूर भरते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद वह दीया को मंगलसूत्र पहनाते हैं. दोनों एक-दूसरे को रिंग पहनाते हुए भी दिख रहे हैं. इसके बाद दिया और वैभव मेहमानों के सामने एक-दूसरे को लिप किस करते हैं. ये देखकर सभी गेस्ट उन्हें चीयर्स करते हैं.






दीया ने हसबैंड के लिए लिखा ये खूबसूरत नोट 


अपनी वेडिंग के इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए दीया मिर्जा ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी हसबैंड. जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा- कभी ना खत्म होने वाला प्यार और हमारे बच्चे देने के लिए धन्यवाद'. इसके बाद दीया ने लिखा, 'सितारों के आगे जहां और भी है, हमारे इश्क में इम्तिहान और भी है, अभी तो नामपी है मुट्ठी भर जमीन, आगे आसमान और भी हैं.'


दीया मिर्जा के इस पोस्ट पर नेहा धूपिया, लारा दत्ता, निम्रत कौर, मसाबा गुप्ता और कई सारे सेलेब्स ने कमेंट करते हुए उन्हें शादी की बधाई दी है. वहीं, फैंस भी कमेंट सेक्शन में दीया मिर्जा और वैभव रेखी को शादी की सालगिरह की मुबारकरबाद दे रहे हैं.


दो साल पहले कपल ने रचाई शादी


बताते चलें कि दीया मिर्जा ने फरवरी, 2021 को वैभव रेखी के साथ सात फेरे लिए थे. कपल की शादी में परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे.  कुछ महीने बाद 14 मई, 2021 को दीया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया था, जिनका नाम कपल ने अव्यान आजाद रेखी रखा है.


यह भी पढ़ें-Sooraj Barjatya का खुलासा, 'Hum Aapke Hain Koun को बताया था डिजास्टर, आदित्य चोपड़ा की एक राय ने बचाई थी फिल्म'