जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आखिरी दिन बॉलीवुड अभिनेत्री जलवायु परिवर्तन पर बोलते हुए खुद को संभाल नहीं पाईं और रो पड़ीं. इस वाकया के सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को ट्रोल किया जा रहा है. बता दें इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दीया फूट-फूट कर रोती हुई नजर आ रही हैं.
उस दौरान बता-चीत के दौरान दीया ने कहा, "किसी के दुख-दर्द को समझने से पीछे न हटें. अपने आंसुओं को बहने से न रोकें ..उसे सभी हदों तक महसूस करें. यह अच्छा है..इससे हमें ताकत मिलती है..यह कोई दिखावा नहीं है." दीया को रोते देख पैनल में शामिल एक शख्स उनके लिए पेपर नैपकिन लेकर आता है, लेकिन दीया उसे लेने से इंकार कर देती हैं.
दीया मिर्जा की इस एक्टिविटी को लेकर चंद यूजर तारीफें कर रहे हैं तो चंद उनका मजाक भी उड़ाते हुए नजर आए हैं. यूजर्स ने ग्रेटा थनबर्ग से उनकी तुलना करते हुए उन्हें ट्रोल तक कर डाला.
बिग बॉस 13: फिर एक हुए 'सिडनाज़', गलतफहमियां भुला सिद्धार्थ ने शहनाज को लगाया गले
एक यूजर ने ट्वीट किया, "इनसे मिलिए, ये हैं दीया मिर्जा-हमारी देसी सस्ती ग्रेटा थनबर्ग." किसी और ने लिखा, "उन्हें अपने नाक के छिद्रों को भींगी हुई रूई से पांच मिनट तक के लिए बंद करके रखना चाहिए. धरती को पांच मिनट ज्यादा ऑक्सीजन मिलेगा." एक ने तो उन्हें 'ड्रामेबाज' तक कह डाला.
इतना ही नहीं, ट्विटर पर यूजर्स ने उन्हें इस बात की भी याद दिलाई कि किस तरह से कुछ साल पहले 2.26 लाख रुपये वॉटर टैक्स का भुगतान न करने के चलते हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया था. एक यूजर ने कहा, "अगर आप भविष्य में पर्यावरणविद बनने का सोच रही हैं, तो पानी का खूब उपयोग करें और बिल न चुकाएं ताकि कुछ सालों बाद आप यह कहते हुए टीवी पर रो सकें कि आप पेपर का इस्तेमाल नहीं करती हैं."
जब उनसे यह पूछा गया कि फेस्टिवल के दौरान आखिर वह क्यों रो पड़ीं, तो इसके जवाब में दीया ने बताया कि वह मशहूर बॉस्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट के निधन की खबर से भावुक हो गई हैं.
बिग बॉस 13: शो के फिनाले से पहले आसिम और सिद्धार्थ ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ