कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच कुछ वक्त से तल्खियां देखी गईं थी. बीते हफ्ते टास्क के दौरान शहानज ने गुस्से में सिद्धार्थ को धक्का दिया था और कहा था कि वह उनसे नफरत करती हैं. मगर हालिया एपिसोड का नजारा कुछ अलग ही था.

बीते एपिसोड में दोनों आपसी गलतफहमियों को भुला कर एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आए. इतना ही नहीं, सिद्धार्थ से गुस्सा हो कर अपना बेड रश्मि के बेड के साथ शिफ्ट करने वाली शहनाज़ ने वापस सिद्धार्थ का दामन थाम लिया और उनके बेड पर सोने आ गईं.

शहनाज़ और सिद्धार्थ ने एक दूसरे से अपने दिल की बात कही और दोनों ने गलतफहमियों के बारे में एक दूसरे को बताया. शहनाज़ बताती हैं कि वह टास्क के दौरान सिद्धार्थ के व्यवहार से आहत थीं क्योंकि उन्होंने इस टास्क में उन्हें सपोर्ट नहीं किया. सिद्धार्थ ने उन्हें समझाते हैं कि वह विरोधी टीम से खेल रहीं थीं और वह अपनी टीम के किसी कंटेस्टेंट को खतरे में डालना नहीं चाहते थे.

शहनाज़. सिद्धार्थ से कहती हैं कि उन्हें बुरा लगता है जब वह उन लोगों से बात करतें है, जिनके साथ शहनाज़ की लड़ाई हैं. शहनाज़ ने कहा, ''क्या तुमने कभी सोचा है कि मुझे कैसा महसूस होता जब तुम उन लोगों के साथ घूमते हो, जिन्होंने मेरे साथ गलत किया है"

बिग बॉस 13: शो के फिनाले से पहले आसिम और सिद्धार्थ ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ

इस बीच, असीम और रश्मि, सिद्धार्थ और शहनाज़ के बीच करीबियों पर बातें करते हैं. आसिम बताते हैं कि चूंकि शेफाली जरीवाला अब बाहर हैं, इसलिए सिद्धार्थ, शहनाज़ के करीब आने की कोशिश कर रहे हैं.

शहनाज़, शिद्धार्थ को बताती हैं कि उन्हें बुरा लगता है जब कोई सिद्धार्थ के करीब आता है.

अंत में शहनाज़ अपना बिस्तर बदलती हैं और सिद्धार्थ के बेड पर शिफ्ट हो जाती हैं. दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं. शहनाज़ और सिद्धार्थ दोनों अपने पैचअप को लेकर एक दूसरे के संग मजाक करते हैं. बाद में, सिदार्थ ने शहनाज़ को साफ़ कर दिया कि वह आखिरी नॉमिनेशन के दौरान गलतफहमी में थीं, क्योंकि आरती के बाद वह शहनाज़ को बचाना चाहते थे. मगर आरती और शहनाज़ का नाम बाद उन्हें पता चला कि वह केवल एक ही नाम ले सकते हैं.

पीएम मोदी के बाद अब 'मैन वर्सेस वाइल्ड' में नजर आएंगे सुपरस्टार रजनीकांत, शुरू की शूटिंग