Dharmendra Prayer Meet Live: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में बेहद इमोशनल दिखे सनी देओल, सलमान से ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान तक ने दी श्रद्धांजलि
Dharmendra Prayer Meet News Live: बॉलीवुड के ही-मैन का निधन हो चुका है. अब निधन के तीन दिन बाद देओल फैमिली दिवंगत एक्टर की प्रेयर मीट होस्ट कर रही है. इसमें कई दिग्गज सेलेब्स शामिल हो सकते हैं.
Advertisement
दरख्शां मुमताज़Last Updated: 28 Nov 2025 02:12 PM
बैकग्राउंड
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं हैं. धर्मेंद्र लंबे समय से बीमार थे जिसके बाद 24 नवंबर, 2025 को उनका 89 साल की उम्र में निधन...More
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं हैं. धर्मेंद्र लंबे समय से बीमार थे जिसके बाद 24 नवंबर, 2025 को उनका 89 साल की उम्र में निधन हो गया. अब उनके निधन के तीन दिन बाद देओल फैमिली ने आज उनके लिए प्रेयर मीट रखी है. धर्मेंद्र की प्रेयर मीट आज मुंबई में ही होगी जिसमें उनकी फैमिली और करीबी दोस्त ही शिरकत करेंगे.देओल फैमिली दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आत्मा की शांति के लिए आज शोक सभा का आयोजन कर रही है. हालांकि परिवार ने एक्टर के अंतिम संस्कार की तरह प्रेयर मीट को भी बेहद इंटीमेट रखने का फैसला किया है. धर्मेंद्र की प्रेयर मीट का टाइम और वेन्यू वाला निमंत्रण सामने आया था. लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देओल फैमिली ने अपील की है कि जिन लोगों ने भी इसे पब्लिकली शेयर किया है, वो हटा दें.हेमा मालिनी हुईं इमोशनलधर्मेंद्र से निधन के बाद आज हेमा मालिनी ने पहली बार पोस्ट करके उन्हें याद किया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के साथ अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'धरम जी, मेरे लिए वो बहुत कुछ थे. एक प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के लाडले पिता, दोस्त, दार्शनिक, मार्गदर्शक, कवि, जरूरत के हर पल में मेरे लिए सबसे जरूरी व्यक्ति- दरअसल, वो मेरे लिए सब कुछ थे! और हमेशा अच्छे-बुरे वक्त में मेरे साथ रहे हैं. अपने सहज, मिलनसार बर्ताव से, और हमेशा सभी के लिए स्नेह और रुचि दिखाते हुए, उन्होंने मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था.''मेरे नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती...'हेमा मालिनी ने आगे लिखा- 'एक पब्लिक फिगर के रूप में, उनका टैलेंट, उनकी पॉपुलैरिटी के बावजूद उनकी विनम्रता और उनकी अपील ने उन्हें सभी दिग्गजों के बीच एक अद्वितीय प्रतीक बना दिया. फिल्म इंडस्ट्री में उनकी फेम और अचीवमेंट्स हमेशा रहेंगी. मेरे नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती है और जो खालीपन पैदा हुआ है, वो जीवन भर बना रहेगा. सालों के साथ के बाद, मेरे पास उन खास पलों को फिर से जीने के लिए ढेरों यादें बची हैं.'धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार में पहुंचे थे ये सितारेबता दें कि धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार 24 नवंबर को मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर हुआ था. इस दौरान हेमा मालिनी और ईशा देओल नम आंखें लिए उनके अंतिम दर्शन करने पहुंची थीं. सनी देओल ने पिता को मुखाग्नि दी थी और उनकी बेटियों ने शमशान घाट पर दीया जलाया था. धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में परिवार के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं. शाहरुख खान, सलमान खान, गोविंदा, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन से शबाना आजमी तक उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे थे
Dharmendra Prayer Meet: सुभाष महरिया ने शेयर की हेमा के घर रखी गई धर्मेंद्र की प्रेयर मीट की तस्वीरें
हेमा मालिनी ने अपने घर पर अपने दिवंगत पति धर्मेंद्र के लिए प्रार्थना सभा रखी थी. इस प्रेयर मीट में पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सुभाष महारिया भी दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. हेमा मालिनी के घर रखी गई प्रेयर मीट की तस्वीरें सुभाष महरिया ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं. साथ ही लिखा है, "आज मुंबई में श्रद्धेय धर्मेंद्र जी को मुंबई स्थित उनके आवास पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए. धर्मेंद्र जी सिनेमा की चकाचौंध में ग्रामीण भारत के न केवल प्रतिनिधि थे बल्कि गांवों में सिनेमा के प्रति आकर्षण धर्मेंद्र जी के कारण बना, ऐसे व्यक्तित्व सदियों में पैदा होते हैं.सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि."
Dharmendra Prayer Meet: धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुए मुकेश खन्ना, बोले हीमैन चल गया
शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने पैप्स से बात करते हुए शोले अभिनेता को याद किया और उनके बारे में दिल को छू लेने वाले शब्द कहे, वीडियो में, मुकेश धर्मेंद्र को याद करते हुए नज़र आए और उन्होंने दिवंगत अभिनेता के बारे में सिर्फ़ अच्छी बातें ही कहीं. उन्होंने कहा, "हमारा इंडस्ट्री का सबसे अच्छा इंसान चला गया. हमारा हीमैन चला गया. स्टार्स में जो सबसे बड़ा स्टार्स होता है वो धरम जी थे. चाहे कोई कितना भी बड़ा स्टार हो, जो धरम जी में इंसानियत थी वो कहीं नहीं मिलेगी आपको."
Dharmendra Prayer Meet: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट के बाद फिर छलका हेमा का दर्द
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट के बाद एक बार फिर हेमा मालिनी इमोशनल हो गईं. उन्होंने शुक्रवार की सुबह अपने इंस्टा अकाउंट पर अपे दिवंगत पति धर्मेंद्र संग अपनी अनमोल तस्वीरें शेयर की साथ ही कैप्शन में लिखा, “ कुछ प्यारे फैमिली मोमेंट्स... बेहद अनमोल तस्वीरें, मुझे पता है कि तस्वीरों की भरमार है, लेकिन ये पहले नहीं देखी गई हैं और इन्हें देखकर मेरी भावनाएं और पुरानी यादें उमड़ रही हैं."
Dharmendra Prayer Meet: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट की इनसाइड फोटोज
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट से इनसाइड फोटोज सामने आ गई हैं. इनमें से एक फोटो में सनी देओल हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं. उनके साथ बॉबी देओल, तान्या देओल और आर्यमान देओल भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं एक दूसरी फोटो में अमीषा पटेल भी दिखीं.
Dharmendra Live Update: आमिर खान ने यूं दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि
आमिर खान को आज IFFI में शामिल होना था जिसकी वजह से वो धर्मेंद्र की प्रेयर मीट अटेंड नहीं कर पाए. लेकिन उन्होंने IFFI में एक सेशन के दौरान ही-मैन को बारे में बात करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. आमिर ने कहा- 'मैं उन्हें देखते हुए बड़ा हुआ हूं. उन्हें एक्शन हीरो और ही-मैन के रूप में जाना जाता था और निश्चित रूप से, एक्शन फिल्मों में इन पावरफुल किरदारों को निभाने में वो बेहद माहिर थे. लेकिन मुझे नहीं पता कि लोगों ने इस पर ध्यान दिया है या नहीं, मुझे लगता है कि उन्हें कम आंका गया है. रोमांस या अलग-अलग जोनर में उनकी एक्टिंग लाजवाब है. उन्होंने कॉमेडी में भी कमाल का काम किया है. ओह गॉड, उन्होंने कमाल की कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा फिल्में की हैं. मेरे हिसाब से, धरम जी बिलकुल उसी लेवल के थे और कितने खूबसूरत इंसान थे. आज, दरअसल मैं बॉम्बे में नहीं था, लेकिन उनकी प्रार्थना सभा थी. बदकिस्मती से, मैंने उसे मिस कर दिया.'
Dharmendra Prayer Meet: 'हमारा इंडस्ट्री का अच्छा इंसान चला गया'
मुकेश खन्ना ने धर्मेंद्र की प्रेयर मीट के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा- 'हमारा इंडस्ट्री का अच्छा इंसान चला गया, हमारा ही-मैन चला गया. स्टोर्स में सबसे अच्छे इंसान धरम जी थे. कोई भी बड़ा स्टार या इंसान आपको उनके जैसा नहीं मिलेगा. जो पॉजीटिविटी थी और उनके चेहरे पर जो रौनक थी वो कहीं नहीं मिलेगी आपको.'
Dharmendra's Prayer Meet: पापा को श्रद्धांजलि देकर लौटे सनी देओल
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं. वहीं सनी देओल भी इस दौरान मौजूद रहे. प्रेयर मीट खत्म होने के बाद एक्टर को अपनी गाड़ी से घर जाते हुए देखा गया.
हेमा मालिनी ने अपने घर पर धर्मेंद्र की प्रेयर मीट रखी है. ऐसे में सुनीता आहूजा, मधू, महिमा चौधरी, फरदीन खान से लेकर फातिमा सना शेख तक दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं.
Dharmendra Prayer Meet: सनी देओल और हेमा मालिनी ने अलग-अलग रखी प्रेयर मीट
एक तरफ जहां देओल फैमिली ने धर्मेंद्र के लिए आज प्रेयर मीट रखी. तो वहीं दूसरी तरफ ही-मैन की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने भी दिवंगत एक्टर के लिए घर पर शोक सभा रखी है. ऐसे में सुनीता आहूजा, फरदीन खान समेत कई हस्तियां हेमा मालिनी के घर पहुंच रही हैं.
Dharmendra Live: ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन ने दी ही-मैन को श्रद्धांजलि
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक की दिग्गज हस्तियां पहुंच रही हैं. ऐश्वर्या राय भी ही-मैन को श्रद्धांजलि देने पहुंची हैं. इस दौरान उनके साथ अभिषेक बच्चन भी दिखाई दिए.
Dharmendra Live: रजत बेदी, फरदीन खान से अनु मलिक तक पहुंचे
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में रजत बेदी फैमिली के साथ पहुंचे. वहीं फरदीन खान, अनु मलिक और आदित्य रॉय कपूर ने भी दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा निम्रत कौर और सिमरत कौर भी शोक सभा में शामिल हुईं.
Dharmendra Prayer Meet: धर्मेद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे सलमान खान
धर्मेंद्र सलमान खान को अपना बेटा कहा करते थे. आज एक्टर की प्रेयर मीट में सलमान खान उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दौरान वो कड़ी सिक्योरिटी के साथ नजर आए.
Dharmendra Live: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे भतीजे अभय देओल
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में उनके छोटे भाई अजित देओल के बेटे अभय देओल भी पहुंचे. इस दौरान एक्टर नीले रंग की टी-शर्ट पहने और आंखों पर काला चश्मा लगाए नजर आए.
Dharmendra Prayer Meet Live: दिग्गज एक्टर की शोक सभा में पहुंचे सुरेश ओबेरॉय
धर्मेंद्र की शोक सभा को देओल फैमिली ने 'सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ' टाइटल दिया है. मुंबई में हो रही इस शोक सभा में दिग्गज एक्टर सुरेश ओबेरॉय ने भी शिरकत की और धर्मेंद्र को श्रद्धांजिल दी.
Dharmendra Prayer Meet: श्रद्धांजलि देने पहुंचे जैकी-टाइगर
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में फिल्मी हस्तियां पहुंच रही हैं. टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ भी दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इसके अलावा अंगद बेदी भी नेहा धूपिया के साथ पहुंचे.
Dharmendra Prayer Meet Live: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में मीडिया की एंट्री बंद
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट आज मुंबई में हो रही है. इस दौरान मीडिया और पैपराजी की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. पैपराजी वेन्यू के बाहर खड़े होकर फोटोज और वीडियोज बना रहे हैं.
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में कई दिग्गज सितारे पहुंचेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र की सोनू निगम इस समारोह में दिग्गज एक्टर के कुछ सबसे प्रसिद्ध गाने भी गाएंगे.
Dharmendra Prayer Meet Live: पापा की प्रेयर मीट पर पहुंचे छोटे बेटे बॉबी देओल
दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की प्रेयर मीट पर बॉबी देओल पहुंच चुके हैं. कार में बैठे बॉबी की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें उनके चेहरे पर पापा को खोने का गम दिख रहा है.