मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को पिछले हफ्ते डेंगू की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. हालांकि अब धर्मेंद्र की सेहत में सुधार हो रहा है. फिलहाल वो मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं.


आपको बता दें कि 83 साल के धर्मेंद्र को पिछले हफ्ते खार के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी सेहत में सुधार होता देख डॉक्टरों ने उन्हें तीन दिन के बाद छुट्टी देने का फैसला किया था. अभिनेता से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया, "उन्हें कुछ दिन पहले डेंगू से पीड़ित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो तीन दिन पहले घर लौट आए. उनकी तबीयत पहले से कुछ बेहतर है. वो आराम कर रहे हैं."


ये भी पढ़ें:


रेप के आरोपों पर ल्यूक बेसन की सफाई- मैं कभी किसी महिला के साथ ऐसा नहीं किया


Throwback : फिल्म के सेट पर इस एक्टर ने कर दिया था रेखा को अचानक Kiss !


गौरतलब है कि धर्मेंद्र पिछले महीने अपने पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर नज़र आए थे. खास बात ये है कि धर्मेंद्र ने ही करण देओल की पहली फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है. उनकी फिल्म का निर्देशन सनी देओल ने किया था.






धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. 28 सितंबर को दिग्गज गायिका लता मंगेशकर के जन्मदिन के मौके पर भी उन्होंने एक वीडियो संदेश के ज़रिए उन्हें मुबारकबाद पेश की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लता मंगेशकर को बधाई दी थी.


ये भी पढ़ें:


SONG: मरजावां का डांसिंग नंबर 'एक तो कम जिंदगानी' रिलीज, बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आईं नोरा फतेही


पति को लेकर परेशान रहती हैं प्रियंका, कहा- आधी रात को उठ-उठकर निक को चेक करती हूं