Amitabh Bachchan Zanjeer: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 70s में सुपरस्टार का खिताब हासिल कर लिया था. करियर की शुरुआत में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इस बीच अमिताभ बच्चन को एक ऐसी फिल्म मिली, जिसने उन्हें किस्मत चमका दी. उस मूवी का नाम है 'जंजीर' (Zanjeer). इसमें उन्होंने इंस्पेक्टर विजय का रोल निभाया था और जब फिल्म रिलीज हुई तो थिएटर्स हाउसफुल हो गए थे. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि 'जंजीर' के लिए मेकर्स की पहली पसंद अमिताभ बच्चन बिल्कुल भी नहीं थे. ये फिल्म पहले तीन बड़े सुपरस्टार्स को ऑफर हुई थी, लेकिन सबने मना कर दिया. इसके पीछे एक दिलचस्प किस्सा है. आइये आपको बताते हैं.

फिल्म के लिए पहली पसंद थे धर्मेंद्रउन दिनों धर्मेंद्र ने 9 हजार रुपये में 'जंजीर' की स्क्रिप्ट मशहूर राइटर जोड़ी सलीम खान और जावेद अख्तर से खरीदी थी. वह फिल्म को तुरंत नहीं बनाना चाहते थे और फिर उन्होंने 55 हजार रुपये में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर प्रकाश मेहरा को बेच दी. हालांकि, प्रकाश मेहरा, धर्मेंद्र को लेकर ही 'जंजीर' बनाना चाहते थे, लेकिन किसी वजह से फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए. इसके बाद प्रकाश मेहरा फिल्म के हीरो की तलाश में जुट गए और उस दौर के कई सुपरस्टार्स का दरवाजा खटखटाया.

देव आनंद-राज कुमार ने नहीं दिखाई दिलचस्पीप्रकाश मेहरा, देव आनंद के पास गए और फिल्म की कहानी सुनाई, लेकिन एक्टर ने कहा कि स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है, लेकिन इसमें गाने नहीं हैं. प्रकाश ने कहा कि इसमें हीरो का जैसा किरदार है, उस पर गाने नहीं सूट करेंगे. जब बात नहीं बनी तो डायरेक्टर राजकुमार के पास पहुंचे और कहानी सुनाई, लेकिन उन्होंने भी फिल्म को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. इस तरह कोई भी एक्टर 'जंजीर' फिल्म करने के लिए तैयार नहीं हो रहा था. 

'जंजीर' ने अमिताभ बच्चन को बना दिया सुपरस्टारउस बीच जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने प्रकाश मेहरा (Prakash Mehra) को 'जंजीर' में हीरो के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को कास्ट करने की सलाह दी. स्क्रीनराइट ने बिग बी की 'बॉम्बे टू गोवा', 'परवाना' और 'रास्ते के पत्थर' जैसी फिल्में देखी थीं. हालांकि, ये सभी मूवीज़ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थीं. जावेद ने प्रकाश मेहरा से कहा कि ये कोई मामूली एक्टर नहीं है. इसके बाद 'जंजीर' (Zanjeer) के लिए अमिताभ बच्चन को कास्ट कर लिया गया. इसे प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. साल 1973 में रिलीज हुई ये फिल्म सुपरहिट हुई और अमिताभ बच्चन फ्लॉप एक्टर से सुपरस्टार बन गए. ये वही फिल्म है जिससे उन्हें 'यंग एंग्री मैन' का टैग मिला था.

यह भी पढ़ें- Zeenat Aman Birthday: दो शादियों के बाद भी तन्हा रह गईं जीनत अमान, कभी नहीं मिला सच्चा प्यार, ताउम्र रहा दर्द से रिश्ता