Dhanush The Gray Man: साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार धनुष (Dhanush) की हॉलीवुड फिल्म द ग्रे मैन को हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. इस हॉलीवुड फिल्म को लेकर धनुष को सभी लोग ढ़ेर सारी बधाईयां भी दे रहे हैं. इस कड़ी में उनकी अतरंगी फिल्म को स्टार सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भी धनुष को बेस्ट विशेस दी हैं. जिस पर अब द ग्रे मैन (The Gray Man) एक्टर धनुष ने रिप्लाई किया है. 


धनुष ने किया सारा का आभार प्रकट


दरअसल बतौर इंडियन एक्टर जब कोई कलाकार हॉलीवुड फिल्म का हिस्सा बनता है तो ये काफी गर्व की बात होती है. ऐसे में ये कारनामा फिलहाल धनुष ने करके दिखाया है और हॉलीवुड के सुपरस्टार क्रिस एवान्स के साथ स्क्रीन शेयर कर के इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का नाम रोशन कर दिया है. इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने धनुष के लिए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर स्टोरी में अपनी और उनकी फोटो को शेयर लिखा है कि द ग्रे मैन के लिए ढ़ेर सारी मुबारकबाद. बहुत सारा प्यारा आपको धनुष, विशू बाबू मिलकर मजा आया और आनंद एल राय को भी मिस कर रही हूं. इस पर धनुष ने जवाब देते हुए कहा आपका धन्यवाद सारा, रिंकू से लेकर मुझे भी काफी अच्छा लगा. दरअसल ये दोनों नाम इन कलाकारों की फिल्म अंतरगी में थे.








धनुष-सारा ने अतरंगी में किया कमाल


धनुष (Dhanush) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की जोड़ी को फैन्स ने फिल्म अतरंगी में काफी पंसद किया था. इतना ही नहीं पिछले साल धनुष की अतरंगी (Atrangi Re) काफी सफल साबित हुई थी. इस फिल्म में धनुष और सारा के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अहम रोल में मौजूद थे. वहीं हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर आनंद एल राय ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया था. 




Shehnaaz Gill Tweet: शहनाज गिल ने ट्वीट करके फैंस को किया परेशान, फिर इस तरह उड़ाया मजाक


Ranbir Kapoor को है इस चीज का बेहद शौक, बताया अपने बच्चों को भी बनाएंगे इसका शौकीन