Akshay Kumar Became Highest Taxpayer Actor Of 2022: बॉलीवुड के ‘हिट मशीन’ कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर टैक्स भरने के मामले में नंबर वन (Highest Taxpayer Actor Of 2022) साबित हुए हैं. वह पिछले पांच साल से हाइएस्ट टैक्सपेयर रहे हैं और इस बार भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टैक्स भरने के मामले में सबसे आगे रहे. अक्षय को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ‘सम्मान-पत्र’ भी दिया है. अक्षय की ओर से उनकी टीम ने यह पत्र प्राप्त किया है, क्योंकि वह इस वक्त यूके में टीनू देसाई के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
हालांकि अक्षय ने इस बार कितना टैक्स भरा है, इसका आंकड़ा सामने अभी तक नहीं आ पाया है. सिर्फ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उन्हें 2022 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाला सिलेब्रिटी करार दिया है. वैसे अक्षय ने 2017 में 29.5 करोड़ का टैक्स भरा था. उस साल भी वह हाइएस्ट टैक्सपेअर रहे थे. इसी तरह 2014-15 में भी अक्षय सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर रहे थे.
एक साल में सबसे ज्यादा करते हैं फिल्में
अब अक्षय के बारे हम सभी जानते हैं कि वह बॉलीवुड के सबसे ज्यादा व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं. दूसरे अभिनेताओं के मुकाबले एक साल में कहीं ज्यादा फिल्में करते हैं. औसतन 4-5 फिल्में तो हो ही जाती हैं. अभी भी उनके पास सात फिल्में हैं. इनमें 'रक्षा बंधन', 'राम सेतू', 'कठपुतली', 'सेल्फी', 'ओएमजी 2' 'कैपसूल गिल' और सूर्या की फिल्म Soorarai Pottru का हिंदी रीमेक शामिल हैं.
फिल्मों-विज्ञापनों से करते हैं करोड़ों कमाई
अक्षय (Akshay Kumar) फिल्मों से अच्छी-खासी कमाई करते हैं. एक फिल्म की फीस करोड़ों में होती है. रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी पिछली फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के लिए अक्षय ने 60 करोड़ की फीस ली थी. बताया जाता है कि अमूमन वह एक फिल्म के लिए आठ से 10 करोड़ लेते हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस करोड़ों कमा भी लेती है. हालांकि हालांकि हालिया समय उनके लिए ठीक नहीं रहा है. ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.
खैर, बैंक बैलेंस के मामले में अक्षय का किसी से अभी भी कोई मुकाबला नहीं है. फिल्मों का हिट-फ्लॉप होना तो लगा रहता है. फिल्मों के अलावा अक्षय विज्ञापनों से भी खूब कमाते हैं और कई ब्रांड को एंडोर्स भी करते हैं.
यह भी पढ़ें: Kunal Kemmu की नानी का निधन, बेटी इनाया के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा ये भावुक कर देना वाला पोस्ट