दीपिका पादुकोण ने मंगलवार को अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की. इनमें मेंहदी से लेकर दोनों रस्मों के अनुसार हुई शादी की तस्वीरें शामिल थी. दीपिका ने दो रिवाजों के अनुसार शादी की जिसमें एक कोंकणी और एक आनंद कारजा रिवाज थे. दोनों की शादी की ज्यादातर आउटफिट्स को फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन की हैं, लेकिन दीपिका की शादी की कुछ आउटफिट्स उन्होंने डिजाइन नहीं की थी. इसी को लेकर अब सब्यसाची ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है. सब्यसाची ने अपने बयान में कहा कि कोंकणी ट्रेडिशन के अनुसार शादी की साड़ी दुल्हन की मां की ओर से दी जाती है. दीपिका पादुकोण की शादी की साड़ी उनकी मां उज्जवला पादुकोण की ओर से दी गई थी. हमें हाल ही में पता चला है कि ये साड़ी बेंगलुरू की अंगाड़ी गैलेरी से खरीदी गई थी. इसलिए हम इस साड़ी को लेकर उन्हें क्रेडिट दे रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका और रणवीर ने कोंकणी रिवाजों के अनुसार जब शादी की थी तो उन्होंने उनकी मां द्वारा गिफ्ट की गई ये साड़ी पहनी थी. इस दौरान रणवीर सिंह ने भी साउथ इंडियन स्टाइल में कपड़े पहने थे. जिसमें उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता और गोल्डन रंग की धोती पहनी थी.
इटली में रचाई शादी रणवीर और दीपिका ने अपने शादी को काफी सीक्रेट और प्राइवेट रखा. दोनों इटली के लेक कोमो में 14 और 15 नवंबर को शादी रचाई. इटली में दोनों ने एक नहीं बल्कि दो बार शादी की. 14 नवंबर को रणवीर-दीपिका ने कोंकणी रीति रिवाजों के अनुसार शादी रचाई और 15 नवंबर को आंनद कारजा रस्मों के अनुसार शादी की. दोनों ही सेलेब्स ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिए जारी किया.