रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज बेंगलुरू में अपनी शादी का वेडिंग रिसेप्शन देने जा रहे हैं. आज रणवीर-दीपिका अपनी शादी का पहला रिसेप्शन देने जा रहे हैं. इस रिसेप्शन में पादुकोण परिवार के रिश्तेदार और खास दोस्त शामिल होंगे. शादी के रिसेप्शन की लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स का कहना है कि दीपिका -रणवीर के इस रिसेप्शन में साउथ इंडियन फूड को खासतौर पर शामिल किया गया है. जिसे एक या दो नहीं तीन टेस्ट के बाद फाइनल किया गया है. पादुकोण परिवार अपनी बेटी के रिसेप्शन में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. रणवीर और दीपिका का ये रिसेप्शन लीला पैलेस में होने वाला है.दोनों अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए होटल के लिए निकल चुके हैं. इस दौरान की दोनों की तस्वीरें सामने आई हैं. इस दौरान दीपिका और रणवीर दोनों ही ब्लैक रंग के कैजुअल आउटफिट में नजर आए. वहीं, अगर आउटफिट्स की बात करें तो दोनों ही अपने रिसेप्शन पर भी सब्यसाची ही पहनने वाले हैं. बता दें कि शादी के सभी फंक्शन्स और बाद में भी दोनों ने सब्यसाची का ही क्रिएशन पहना है. बेंगलुरू पहुंचा परिवार रिसेप्शन से पहले पादुकोण और भवनानी परिवार सहित न्यूलीवेड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कल हीबेंगलुरू पहुंच गए थे. इस दौरान एयरपोर्ट पर रणवीर -दीपिका शादी के बाद साथ नजर आए. इतना ही नहीं जमाई राजा के साथ दीपिका मम्मी पापा की तस्वीरें भी सामने आई. अपने जमाई रणवीर के स्वागत के लिए दीपिका पादुकोण का घर भी सजा हुआ था. दीपिका-रणवीर की शादी की तस्वीर देखते ही सोनाक्षी सिन्हा बोलीं- बस अब मेरी करा दो इस दौरान दीपिका के पापा प्रकाश पादुकोण और मम्मी उज्जवला पादुकोण भी पैपराजी को पोज देती नजर आईं. वहीं, रणबीर का परिवार भी एयरपोर्च पर नजर आया. मुंबई में भी होगा रिसेप्शन आज बेंगलुरू में रिसेप्शन के बाद रणवीर-दीपिका मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं. दोनों का मुंबई का ये रिसेप्शन कार्ड सामने आया था. जिसमें साफतौर पर लिखा गया है कि रिसेप्शन 28 नवंबर को मुंबई के 'द ग्रेट हयात' में होने वाला है. दीपिका-रणवीर ने अपनी शादी में भले ही कम लोगों को बुलाया हो और लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इनका रिसेप्शन काफी ग्रैंड होने वाला है. इस वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के लगभग हर जाने-माने चेहरे के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है. रिसेप्शन के लिए ससुराल पहुंचे रणवीर सिंह, परिवार की भी तस्वीरें आईं सामने, देखें
इटली में रचाई शादी रणवीर और दीपिका ने अपने शादी को काफी सीक्रेट और प्राइवेट रखा. दोनों इटली के लेक कोमो में 14 और 15 नवंबर को शादी रचाई. इटली में दोनों ने एक नहीं बल्कि दो बार शादी की. 14 नवंबर को रणवीर-दीपिका ने कोंकणी रीति रिवाजों के अनुसार शादी रचाई और 15 नवंबर को आंनद कारजा रस्मों के अनुसार शादी की. दोनों ही सेलेब्स ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिए जारी किया. पहली बार सामने आई दीपिका के मंगलसूत्र की तस्वीर, जानें कीमत