Desi Vibes With Shehnaaz Gill : शहनाज गिल का चैट शो इन दिनों खूब चर्चा में छाया हुआ है. देसी वाइब्स विद शहनाज गिल के दूसरे एपिसोड में आयुष्मान खुराना उनके गेस्ट बने. आयुष्मान खुराना से अपने दिल की बात जगजाहिर करते हुए इस शो के एक सेगमेंट में शहनाज गिल की आंखों से आंसू बहते नहीं रुक रहे थे. दरअसल शहनाज गिल ने शो में उस बुरे वक्त को याद किया जब लोगों के कड़वे बोल उन्हें चुभा करते थे. अपने बुरे वक्त को याद कर शहनाज (Shehnaaz Gill) ने बताया कि कैसे लोगों ने उन पर आरोप लगाने शुरू कर दिए थे कि वह जो कुछ भी कर रही है वह लोगों की सिम्पथी के लिए कर रही हैं. इस दौरान शहनाज ने कोई किस्सा तो नहीं बताया लेकिन उन्होंने इस बात के जरिए आयुष्मान खुराना के सामने अपने जज्बात जाहिर किए..


दरअसल हुआ यूं कि जब आयुष्मान खुराना ने शहनाज से कहा कि- 'आपको लोगों का बेशुमार प्यार मिलता है. आप दर्शकों के सामने हमेशा बिना किसी मुखोटे के नजर आती रही हैं. इस पोजीशन पर पहुंचकर ऐसा कर पाना बेहद मुश्किल होता है लेकिन आप ने यह कर दिखाया है. आप इस पोजीशन पर आकर ऐसा महसूस करने लग जाते हैं कि लोग आपको कहीं जज ना कर लें... '



आयुष्मान की इन बातों को सुन शहनाज ने बताया की -' मुझे लगता है हम सब... लोगों की जजमेंट से डरते हैं. पर हम एक्टर हैं हमें इन चीजों से डरना नहीं चाहिए. क्योंकि हमारी भी एक जिंदगी होती है. अगर हम खुश होते हैं तो हमारी लाइफ में एक ऐसा वक्त भी आता है जब हमको बुरा भी लगता है हम सेड फील करते हैं तो वह क्यों छुपाना चाहिए ? हम बेशक लोगों के सामने हंसते हैं लेकिन हम छुप कर क्यों रोते हैं ? मुझे लगता है हम सबको अपने इमोशन सबके सामने जगजाहिर करने चाहिए क्योंकि वह भी एक जिंदगी का हिस्सा है..'


शहनाज की बातें सुन आयुष्मान कहते हैं कि-' कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सबके सामने अपने इमोशंस एक्सप्रेस नहीं कर पाते..' आयुष्मान की बात सुन शहनाज ने कहा -' मैं आपको सच बोलूं, मैं भी अब अपने इमोशंस थोड़ा दबाने लगी हूं... जैसे मेरे लाइफ में भी इमोशनल मूमेंट्स आए हैं पर मैं कभी किसी को बता नहीं सकी क्योंकि लोग लिखते थे कि सिम्पथी ले रही है...'


ये भी पढ़ें:-गोविंदा नाम मेरा का 'बना शराबी' गाना रिलीज, विक्की-कियारा बोले- दर्शकों को सुनने में मजा आएगा