Kal Ho Na Ho Climax: शाहरुख खान की फिल्में आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं. इनमें से एक निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनीं कल हो ना हो है. इस क्लासिक फिल्म को जब देख लो तब आपकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. इसका क्लाइमैक्स ऐसा था कि हर कोई खूब इंप्रेस हो गया था. फिल्म में डेलनाज ईरानी भी अहम किरदार निभाती नजर आईं थीं. हाल ही में डेलनाज ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने कल हो ना हो में शाहरुख खान के डेथ सीन को लेकर एक खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इस सीन में किसी ने भी ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं किया था.
डेलनाज ने बताया कि उस सीन के दौरान एटमॉस्टफेयर इतना दुखी था कि किसी को भी रोने के लिए ग्लिसरीन की जरुरत नहीं पड़ी थी. सभी के इमोशन्स नेचुरल थे.
क्लाइमैक्स में सब बहुत रोए थेडेलनाज ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बताया आखिरी सीन, अमन की मौत का सीन, मुझे अच्छी तरह याद है कि मैंने टीवी शूट शेड्यूल किया हुआ था. हम कॉम्बिनेशन शूट करते थे, इसलिए मैंने अपने डायरेक्टर से पूछा कि क्या मुझे एक दिन की छुट्टी मिल सकती है. उन्होंने कहा, 'देखो डेलनाज, यह एक बहुत बड़ा सीक्वेंस है, फिल्म का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, और मुझे इस सीन में तुम्हारी जरूरत है.' ऐसे सीन का हिस्सा बनने के लिए डेलनाज ने अपने शेड्यूल को फिर से चेंज किया. उन्बोंने कहा- 'मैंने सुनिश्चित किया कि किसी तरह मैं चीजों को ठीक करूं और उस शॉट के लिए वहां मौजूद रहूं.
डेलनाज ने आगे कहा- 'ओह, मुझे बहुत खुशी है कि मैंने ये सुनिश्चित किया कि मैं अमन के डेथ सीन का हिस्सा बनूं, जो फिल्म के लिए बहुत जरुरी था. उस सीन में मौजूद एक्टर्स ने इसे पूरा किया. माहौल इतना वास्तविक था कि किसी भी एक्टर ने ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं किया - हर कोई वास्तव में रो रहा था, जिसने पूरे सीन को बहुत यादगार बना दिया.'
बता दें कल हो ना हो में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, जया बच्चन, रीमा लागू, सैफ अली खान समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे.